चीन की अभिनेत्री Gao Liu को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, 61 हजार डॉलर का नुकसान हुआ
चीन की सिंगर और अभिनेत्री गाओ लिऊ ने अपने लुक्स को और बेहतर करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. जिसके कारण उनकी नाक के कुछ टिश्यू डैमेज हो गए हैं.
![चीन की अभिनेत्री Gao Liu को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, 61 हजार डॉलर का नुकसान हुआ Chinese actress Gao Liu had to undergo cosmetic surgery heavily चीन की अभिनेत्री Gao Liu को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, 61 हजार डॉलर का नुकसान हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06082752/pjimage-2021-02-06T032550.480.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ज्यादातर सेलेब्रेटी हमेशा अपने लुक्स को लेकर बहुत सजग रहते हैं. अपने लुक्स में आने वाली किसी भी कमी को दूर करने के लिए सेलेब्स आजकल कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं. कई सेलेब्स को उनका मनचाहा रिजल्ट भी मिला है. लेकिन कई ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्हें अपनी कॉस्मेटिक्स सर्जरी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है.
ऐसी ही एक सेलेब्रेटी चीन की सिंगर और अभिनेत्री गाओ लिऊ हैं, जो अपने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
कॉस्मेटिक सर्जरी से हुआ नुकसान
सोशल मीडिया साइट पर अभिनेत्री गाओ लिऊ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सर्जरी से पहले और सर्जरी के बाद की तस्वीर को देखा जा सकता है. तस्वीरों को देख कर पता चल रहा है कि उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी से मनचाहा परिणाम मिलने के बजाए उनकी नाक को नुकसान पहुंचा है.
61 हजार डॉलर से ज्यादा का नुकसान
गाओ लिऊ ने अपने दोस्त की सलाह पर दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ग्वांगझोउ शहर में नाक की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद उनके लुक्स पर काफी बूरा असर पड़ा है. उनकी नाक के टिश्यू को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण उनके दो प्रोजेक्ट भी उनसे वापस ले लिए गए हैं. उन्हें तकरीबन 61 हजार डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. चाइनीज मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2 मिलियन युआन का भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ेंः म्यामांर में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां के लोगों को सोशल मीडिया से काटा, बंद किए गए फेसबुक-ट्विटर
रूस ने जर्मनी, स्विटजरलैंड और पोलैंड के राजनयिकों को किया बर्खास्त, भड़कीं चांसलर एंजेला मर्केल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)