Nancy Pelosi in Taipei: अमेरिकी कांग्रेस (संसद) (US Congress) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के बीजिंग (Beijing) के चेतावनी को दरकिनार कर ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) पहुंचने से चीन भड़क गया है. चीन की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि देश की हवाई और जमीनी सेना ताइवान जलडमरुमध्य (Taiwan Strait) की ओर बढ़ रही है. ताइवान जलडमरुमध्य चीन की मुख्य भूमि को ताइवान (Taiwan) से अलग करता है. बता दें बीजिंग ने चेतावनी दी थी कि अगर पेलोसी ताइवान आती हैं तो अमेरिका को ‘‘इसकी भारी कीमत चुकानी’’होगी.


पीटीआई के मुताबिक ताइवान की मीडिया ने जैसे पेलोसी के ताइपे पहुंचने की जानकारी दी, वैसे ही चीन की आधिकारिक सोशल मीडिया ने बड़े पैमाने पर सेना के ताइवान जलडमरुमध्य की ओर बढ़ने की जानकारी दी.


चीनी लड़ाकू विमानों ने पार किया ताइवान जलमरुमध्य
सोशल मीडिया के हवाले से सरकारी ‘चाइना डेली’ ने खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वायुसेना के सुखोई-35 लड़ाकू विमान ताइवान जलमरुमध्य को पार कर रहे हैं. ट्विटर की तर्ज पर बने चीन के लोकल सोशल मीडिया मंच ‘वीइबो’ पर तस्वीरें साझा की गई हैं जिनमें बख्तरबंद वाहन दक्षिणी चीनी बंदरगाह शहर शियामेन की ओर बढ़ रहे हैं. यह शहर चीन के दक्षिणी पूर्वी तट पर है जो ताइवान की ओर है.


एक अन्य ट्वीट में ‘चाइना डेली’ ने बताया कि पीएलए के पूर्वी थिएटर कमान ने कहा कि बल उच्च सतर्क अवस्था में है और ‘‘आदेश मिलते ही दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार हैं.’’


ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन
चीन (China) ताइवन (Taiwan) को अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा समझता है और किसी विदेशी हस्ती के ताइवान दौरे का विरोध करता रहा है. बीजिंग (Beijing) दावा है कि वह एक चीन की नीति (One China Policy) का अनुपालन करता है और जोर देता है कि बाकी देश भी इसको मानें. इससे पहले दोनों देशों के प्रमुखों की बातचीत भी हुई थी, लेकिन उसके बावजूद पेलोसी की यात्रा को लेकर तनाव बढ़ता चला गया. 


ये भी पढ़ें: 


Al-Zawahiri Killed: अल-जवाहिरी की मौत का अलकायदा ने लिया बदला!


China on Al-Zawahiri Death: अयमान अल जवाहिरी पर अमेरिकी ड्रोन हमले पर चीन बोला, 'आतंकवाद के खिलाफ हैं, लेकिन...'