(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SPY Balloon Row: 60 हजार फीट की ऊंचाई, अमेरिकी पायलट की स्पाई बैलून के साथ सेल्फी ने दुनिया को दिखाया जासूसी का सच
Chinese SPY Balloon Row: पेंटागन ने एक U2 जासूसी विमान के पायलट की ओर से ली गई एक सेल्फी तस्वीर जारी की. चाइनीज गुब्बारा (Chinese Balloon) करीब 60 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.
US Pilot Captures Chinese Spy Balloon: जासूसी बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद अभी तक बरकरार है. इस बीच चीन की ओर से की जा रही जासूसी का सच दुनिया के सामने आ गया है. अमेरिकी पायलट (US Pilot) की ओर से स्पाई बैलून के साथ ली गई सेल्फी की तस्वीर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर 3 फरवरी को ली गई थी, जब चाइनीज स्पाई बैलून (Chinese SPY Balloon) अमेरिकी आसमान में उड़ रहा था.
अमेरिकी विमान के पायलट ने 60,000 फीट की ऊंचाई पर चीन (China) के जासूसी गुब्बारे को देखा था और फिर सेल्फी ली थी.
चाइनीज स्पाई बैलून के साथ सेल्फी
पेंटागन ने एक U2 जासूसी विमान के पायलट की ओर से ली गई एक सेल्फी तस्वीर जारी की. ये विमान इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सेना की ओर दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराए जाने से पहले चीनी जासूसी गुब्बारे पर नज़र रख रहा था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुब्बारे से पैनल लटक रहे हैं. चीन ने इसे सिविल बैलून बताया था.
फाइटर जेट से मार गिराया गया था बैलून
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर 3 फरवरी को फ्लाइट डेक पर एयरमैन ने ली थी, जब गुब्बारा अधिक ऊंचाई पर अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. स्पाई बैलून को मोंटाना के ऊपर देखा गया था और अमेरिकी अधिकारियों ने इसे ट्रैक किया था. अमेरिकी वायुसेना ने फिर अटलांटिक महासागर के ऊपर F-22 फाइटर जेट से दागी गई एक मिसाइल के साथ मार गिराया गया था.
अमेरिका-चीन के बीच तल्खी बढ़ी!
ये चाइनीज गुब्बारा करीब 60,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि बैलून उनके देश के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा था, जबकि चीन ने कहा था कि यह एक मौसम का गुब्बारा था और भटककर यूएस हवाई क्षेत्र में चला गया था. अमेरिका की ओर से 4 फरवरी को दक्षिण कैरोलिना के तट पर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने 18 फरवरी को चीन (China) के टॉप डिप्लोमेट वांग यी से मुलाकात की थी. इस दौरान स्पाई बैलून को लेकर चीन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि वो दोबारा ऐसी हरकत न करे. वहीं, चीन के भी तेवर तल्ख दिखे थे.
ये भी पढ़ें: