चीन के अरबपति और अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा के फर्म एंट ग्रुप पर चीनी रेगुलेटर की तरफ से कार्रवाई के बाद वह पिछले 2 महीने से नजर नहीं आए हैं. ऐसी कयासबाजी हो रही है कि वह कहीं छिपे हुए हैं या फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी वजह ये है कि चीन की सरकार के खिलाफ जब भी कोई बड़ी शख्सियत कुछ बोलता है उसे चीनी सरकार की तरफ से गायब करवा दिया जाता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. जैक मा को लेकर भी यही कयासबाजी की जा रही है. इस बीच, जैक मा के बारे में ऐसी खबर आ रही है कि वह निगरानी में हैं.


चीन ने कहा- 'निगरानी में है जैक मा'


चीन का यह ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह कभी भी बड़ी हस्तियों की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताता है. ऐसे में निगरानी का मतलब जेल हो सकता है. हांगकांग के ‘द एशिया टाइम्स’ ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेली’ का हवाला दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि जैक मा निगरानी में है.


पीपुल्स डेली ने नवंबर में यहा कहा था कि जैक मा बिना चीनी सरकार की नीतियों के अलीबाबा को ऊंचाईयों तक नहीं लेकर जा सकते हैं. जैक मा नवंबर 2020 से किसी भी सार्वजनिक इवेंट या टीवी शो में नजर नहीं आए जिसके बाद उनके गायब होने की खबरें आने लगी.


10 अक्टूबर के बाद नहीं आया ट्वीट


जैक मा के लापता होने की खबर उस वक्त तेज हो गई, जब वह अपने ही शो 'अफ्रीका के बिजनेस हीरो' के आखिरी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए. 10 अक्टूबर को आखिरी बार जैक मा का ट्वीट आया था. उसके बाद से ना वह सामने आए हैं और ना ही उनका कोई ट्वीट आया है.


56 साल के इंग्लिश टीचर और चीनी ई-कॉमर्स के बादशाह जैक मा की इस साल संपत्ति घटकर 50.9 बिलियन डॉलर हो गई है. ब्लूमबर्ग अरबपतियों के इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के 500 अमीर लोगों की लिस्ट में जैक मा 25वें नंबर पर हैं. जैक मा सबसे कामयाब इंसानों में से एक हैं, जिनके भाषण को लोग चाव से सुनते हैं. जैक मा ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपने बूते कारोबार खड़ा किया है.


कौन है जैक मा


जैक मा चीन की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार अलीबाबा के सह-संस्थापक हैं. वह कभी एक स्कूल में पढ़ाया करते थे और अब वह अरबपति कारोबारी हैं. अलीबाबा विश्व की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है जिसके करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं. अलीबाबा का टर्नओवर भी अरबों में है. इसकी तीन मेन वेबसाइट टाउबाउ, टीमॉल और अलीबाबा डॉट कॉम है. एंट ग्रुप अलीपे बनाया है, जो चीन में एक मोबाइल पेमेंट सिस्टम (मोबाइल वॉलेट) है.


चीनी सरकार की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद अक्टूबर के आखिर से लेकर अब तक अरबपति जैम मा की संपत्ति में 11 बिलियन डॉलर की भारी गिरावट आई. इस साल संपत्ति बढ़कर 61.7 बिलियन डॉलर हो गई थी. लेकिन अब उनकी संपत्ति महज 50.9 बिलियन डॉलर रह गई है.


ये भी पढ़ें: चीनी सरकार से पंगा के बाद जैक मा लापता, क्या जिनपिंग के खिलाफ बोलने की मिली सजा? जानिए क्या कहते हैं जानकार