नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी की ‘मी ब्राउजर प्रो’ ऐप हाल में प्रतिबंधित 47 चीनी एप की सूची में शामिल है. इससे पहले शाओमी की ‘मी कम्युनिटी’ एप पर भी प्रतिबंध लगा था. इस घटनाक्रम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले महीने सरकार ने 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसमें शाओमी की ‘मी ब्राउजर प्रो’ भी शामिल है.


इस बारे में संपर्क करने पर शाओमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी भारतीय कानून के तहत सभी डेटा निजता और सुरक्षा अनिवार्यताओं के अनुपालन पर लगातार काम कर रही है. हम इस घटनाक्रम को समझने और उसके हिसाब से उपयुक्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहे हैं.’’


सरकार ने जून में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीबो, बायडू मैप और बायडू ट्रासंलेट जैसी करीब 59 चीनी एप पर डेटा, संप्रभुता, अखंडता और देश की सुरक्षा के चलते प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें शाओमी की मी कम्युनिटी एप भी शामिल थी.


जुलाई में सरकार ने 47 अन्य चीनी एप को प्रतिबंधित कर दिया. इसमें अधिकतर ऐप पहले प्रतिबंधित एप्स की क्लोन थी. इनमें टिकटॉक लाइट, हेलो लाइट, शेयरइट लाइट, बिगो लाइव लाइट, बायडू सर्च और बायडू लाइट इत्यादि शामिल हैं.


हालांकि जुलाई में प्रतिबंधित 47 चीनी एप की आधिकारिक सूची अब तक जारी नहीं की गई है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के सहायक निदेशक तरुण पाठक ने कहा कि शाओमी के देश में करीब नौ करोड़ उपयोक्ता हैं. शाओमी की एप पर प्रतिबंध से कंपनी के उपकरणों पर सीधे भले कोई असर नहीं होगा, लेकिन यह कंपनी की पहचान के लिए काफी मायने रखता है.


यह भी पढ़ें.


भारी बारिश से मुंबई बेहाल: पीएम मोदी ने CM उद्धव ठाकरे से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा


सुशांत सिंह केस: केंद्र ने दी CBI जांच की मंजूरी तो CM नीतीश बोले- धन्यवाद, उम्मीद है न्याय मिलेगा