Chinese Doctor Punches Patient: चीन में सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला मरीज को मुक्के मारने का वीडियो वायरल हो रहा है और अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि, यह घटना दिसंबर 2019 की है, लेकिन इस सप्ताह चीन के एक प्रमुख चिकित्सक आइ फेन की तरफ से सर्जरी का सीसीटीवी फुटेज साझा किया जाने के बाद यह मामला सामने आया.


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज की आंखों का ऑपरेशन करते समय सर्जन उसके सिर पर कम से कम तीन बार मुक्के मार रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान 82 वर्षीय महिला को मुक्का मारने वाले सर्जन का वीडियो चीन में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल के मूल समूह आइयर चाइना ने सर्जन और अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर कार्रवाई की है. वहीं इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है.


लोकल एनेस्थीसिया की वजह से परेशानी
आइयर चाइना ने कहा कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर गुइयांग में उसके अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान की है. उसने एक बयान में कहा, ‘‘सर्जरी के दौरान, लोकल एनेस्थीसिया देने के बाद मरीज ने अपना सिर और आंखें कई बार हिलाई.’’ चूंकि मरीज केवल स्थानीय बोली ही बोल सकती थी, इसलिए वह मंदारिन भाषा में चिकित्सक की चेतावनियों को समझ नहीं पाई और इससे नाराज सर्जन ने मरीज का बहुत खराब तरीके से इलाज किया. खबर में बताया गया कि स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि मरीज के माथे पर चोट के निशान मिले थे.






अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी
स्थानीय मीडिया संस्थानों ने मरीज के बेटे के हवाले से बताया कि सर्जरी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने माफी मांगी और मुआवजे के तौर पर 500 युआन (70 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां को बाईं आंख से अब कुछ भी दिखाई नहीं देता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐसा उसी घटना के कारण हुआ. आइयर चाइना ने कहा कि अस्पताल ने घटना के बारे में मुख्यालय को कोई सूचना नहीं दी. अस्पताल समूह ने नियमों के गंभीर उल्लंघन पर गुरुवार (21 दिसंबर) को गुइयांग अस्पताल के CEO को बर्खास्त और सर्जन को निलंबित करने के बारे में बयान जारी किया.


ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: इजरायली हमले में एक ही परिवार के 70 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने नेतन्याहू को घुमाया फोन, जानें युद्ध से जुड़ी हर बात