(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chinese Firm Scheme: इस कंपनी ने काम करने वालों के लिए लॉन्च किया स्कीम! 50 KM दौड़कर पाएं बेहतर बोनस
Chinese Firm: विश्व स्तर पर कंपनियां दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन की गई अलग-अलग इनाम प्रणालियों को नियोजित करती है, जिसके तहत वर्कफोर्स को बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
Chinese Firm Bonus Scheme: इस भागदौड़ वाली जिंदगी में थकना मना है. ये लाइन लोगों के लिए काफी हद तक सही भी है. हाल ही में एक चीनी कंपनी ने काम करने वालों के लिए शानदार स्कीम निकाला है. नए स्कीम के तहत काम करने वालों को हर महीने सैलरी के अलावा बेहतर बोनस दिया जाएगा, हालांकि शर्त ये है कि उन्हें हर महीने 50 किमी दौड़ना पड़ेगा.
चीन में स्थित गुआंगडोंग डोंगपो कंपनी ने कर्मचारियों को उनके नियमित वेतन से परे बोनस पाने का अवसर देने की कोशिश की है. इसके अलावा वो कर्मचारियों के शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिहाज से भी 50 किमी दौड़ने पर बोनस देने का प्लान तैयार किया है. चीन में मौजूद आंगडोंग डोंगपो कंपनी एक पेपर बनाने वाली कंपनी है.
जैसी दूरी वैसा बोनस
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार कंपनी की नई नीति का मतलब है कि अगर कोई कर्मचारी प्रति माह 50 किमी दौड़ता है तो उसे पूरे मासिक बोनस का आनंद मिलेगा, 40 किमी दौड़ने पर 60 फीसदी और 30 किमी दौड़ने पर 30 फीसदी बोनस मिलेगा. इस बीच, जो लोग प्रति माह 100 किमी दौड़ेगें, उन्हें 50 फीसदी के अलावा अतिरिक्त 30 फीसदी मिलेगा.
ये योजना पैदल चलने के अलावा तेज गति से चलने को भी ध्यान में रखती है, जो आवश्यक कुल व्यायाम का क्रमशः 60 और 30 फीसदी हो सकता है. दूरी की गणना कर्मचारियों के फोन पर ऐप्स की मदद की जाएगी. इस योजना पर बात करते हुए कंपनी के बॉस लिन झियोंग ने कहा कि एक कंपनी लंबे समय तक चल सकती है. जब उसके कर्मचारी स्वस्थ हों.
भारतीय कंपनी की पहल
विश्व स्तर पर कंपनियां दोहरे उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन की गई अलग-अलग इनाम प्रणालियों को नियोजित करती हैं. सबसे पहले इन प्रणालियों का लक्ष्य कार्य कुशलता बढ़ाना और कंपनी के लिए मुनाफ़ा बढ़ाना होता है. भारतीय कंपनी ज़ेरोधा ने साल 2022 में अपने वर्कफोर्स के लिए एक तुलनीय पहल लागू की. कर्मचारियों को वजन घटाने पर ध्यान केंद्रित करके ₹ 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी, इस चुनौती के साथ उन्हें प्रतिदिन न्यूनतम 350 कैलोरी जलाने की आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से खफा हुआ ईरान, बोला- अपनी सरहदों के आसपास आतंकी ठिकानों पर लगाएं अंकुश