China-Bangladesh Relations: चीन के नए विदेश मंत्री अचानक बांग्लादेश क्यों पहुंच गए, इस यात्रा के क्या मायने?
Chinese Foreign Minister News: चीन के नए विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) अपने पहले विदेश दौरे पर अफ्रीका जाने के क्रम में अचानक आधी रात को बांग्लादेश के शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गए थे.
Chinese Foreign Minister in Bangladesh: चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Chinese Foreign Minister Qin Gang) सोमवार (10 जनवरी) को अचानक बांग्लादेश पहुंच गए. उन्होने अफ्रीका के अपने आधिकारिक यात्रा के दौरान चौकाते हुए बांग्लादेश में एक पड़ाव लिया. चीनी विदेश मंत्री ने ढाका के एक हवाई अड्डे पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल कलाम अब्दुल मोमन से मुलाकात भी की. उनकी बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन से करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "विदेश मंत्री किन गांग ने अफ्रीका जाने के दौरान ढाका के एक हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी विदेश मंत्री अबुल कलाम अब्दुल मोमेन (Abul Kalam Abdul Momen) के साथ बैठक की"
चीन के नए विदेश मंत्री क्यों पहुंचे बांग्लादेश?
चीन के नए विदेश मंत्री किन गांग बीते सोमवार अपने पहले विदेश दौरे पर अफ्रीका जाने के क्रम में अचानक आधी रात को बांग्लादेश के शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गए. उनकी बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन से करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. चीनी विदेश मंत्री के बांग्लादेश में अचानक रुकने की वजह विमान में ईंधन की कमी बताई गई.
फ्यूल लेने के लिए रूका विमान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि चीन के नए विदेश मंत्री की फ्लाइट ईंधन लेने की वजह से बांग्लादेश में रुकी थी. उनके इस बांग्लादेश दौरे को भी अनौपचारिक बताया जा रहा है. बांग्लादेश में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया था कि विदेश मंत्री किन गांग वित्त अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली वार्षिक विदेश यात्रा पर अफ्रीका जा रहे हैं.
बांग्लादेश में ठहरने के मायने?
बताया जा रहा है कि चीनी विदेश मंत्री किन गांग एक ऐसे वक्त में बांग्लादेश पहुंचे, जब ढाका स्थित रूस और अमेरिकी दूतावास के बीच तनाव की खबरें आईं. एक्सपर्ट मानते हैं कि इतनी अहम यात्रा के बीच ढाका में चीनी विदेश मंत्री का ठहरना इस बात की ओर संकेत करता है कि बांग्लादेश, चीन के लिए कितना महत्वपूर्ण होता जा रहा है. चीन में बांग्लादेश के राजदूत रहे मुंशी फैज अहमद का कहना है कि चीन बांग्लादेश से जुड़े मसलों को बेहद ही गंभीरता से ले रहा है.
चीन-बांग्लादेश संबंध
गौरतलब है कि चीन बांग्लादेश का सबसे बड़ा आर्थिक साझेदार भी है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ढाका यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. लैलुफ यास्मीन का कहना है कि बांग्लादेश चीन के लिए जियो-पॉलिटिकल दृष्टिकोण से काफी अहम है. बांग्लादेश की तरफ से भी अलग-अलग तरीके से चीन के महत्व को दर्शाया गया है. इन कोशिशों को यात्राओं और संबंधों से समझा जा सकता है. बांग्लादेश उन क्षेत्रों को अहमियत देने का प्रयास कर रहा है, जहां उसकी आवश्यकता है. इसके साथ ही चीन भी बांग्लादेश की जरूरतों पर ध्यान दे रहा है.
ये भी पढ़ें: