China-US Relations: चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका पर साधा निशाना, कहा- ‘ब्लैकमेल या दबाव’ के आगे नहीं झुकेगा बीजिंग
China-US Relations: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा था कि चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसकी मंशा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव लाने की है.
China-US Relations: चीन (China) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) वांग यी (Wang Yi) ने रविवार को कहा कि चीन के संबंध में अमेरिका (US) का दृष्टिकोण कुछ ज्यादा ही विकृत हो गया है लेकिन बीजिंग ‘‘ब्लैकमेल या दबाव’’ के आगे नहीं झुकेगा. गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने हाल ही में चीन को ‘‘अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए दीर्घावधि में सबसे गंभीर चुनौती करार दिया था.’’
अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय (George Washington University) में ब्लिंकन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा था कि चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसकी मंशा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था (International Order) में बदलाव लाने की है और उसके पास ऐसा करने के लिए आर्थिक, कूटनीतिक, सैन्य और तकनीकी ताकत भी है.
‘चीन सबसे गंभीर चुनौती’
ब्लिंकन ने चीन को ‘‘दीर्घावधि में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और अमेरिका के लिए सबसे गंभीर चुनौती’’ बताया था. उन्होंने कहा था कि चीन निवेश, गठबंधन और प्रतिस्पर्धा की रणनीति के माध्यम से प्रतिस्पर्धा को गंभीर बना रहा है, लेकिन उसे किसी प्रकार के संघर्ष/तनाव से बचना होगा वरना कम्युनिस्ट देश के लिए नया शीत युद्ध शुरू हो जाएगा.
चीन के विदेश मंत्री ने किया पलटवार
चीन के विदेश मंत्री ने पलटवार करते हुए ब्लिंकन के विश्लेषण को अमेरिका द्वारा छवि खराब करने का अभियान करार दिया. फिलहाल प्रशांत देशों (Pacific countries) की यात्रा कर रहे वांग यी ने कहा कि ब्लिंकन का भाषण चीन (China) के लिए अमेरिका की रणनीति को दिखाता है और इससे पता चलता है कि अमेरिका (US) का दृष्टिकोण ‘‘बेहद विकृत’’ हो गया है.
यह भी पढ़ें:
Pakistan Audio Recording: पाकिस्तान में ऑडियो रिकार्डिंग ने मचाया हंगामा, अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान ने की थी ये कोशिश?