China-US Relations: चीन ने CIA जासूस को गिरफ्तार करने का किया दावा, अमेरिका ने दिया था बड़ा लालच, जानें पूरा मामला
China-US Relations News: चीन ने हाल ही में अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोप में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिस पर इटली में अमेरिकी अधिकारी से कनेक्शन होने का शक है.
![China-US Relations: चीन ने CIA जासूस को गिरफ्तार करने का किया दावा, अमेरिका ने दिया था बड़ा लालच, जानें पूरा मामला Chinese govt claim to arrest US CIA Spy posted in Italy for spying confidential information China-US Relations: चीन ने CIA जासूस को गिरफ्तार करने का किया दावा, अमेरिका ने दिया था बड़ा लालच, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/2194ed516df409f6127f1ea75e66bff81691728336020695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China-US Relations: चीन ने एक चीनी नागरिक को US सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के लिए काम करने का दोषी पाया है. रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक जेंग नाम का चीनी व्यक्ति आर्मी टेक्नोलॉजी ग्रुप में काम करता था. उसे एक क्लासिफाइड व्यक्ति माना जाता था, जिसे आगे की शिक्षा के लिए इटली भेजा गया था. वहां उसकी मुलाकात अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी से हुई.
चीन का दावा है कि अमेरिका उसे संवेदनशील सैन्य जानकारी देने के बदले पैसे और इमीग्रेशन सेवाएं देने की पेशकश कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक ज़ेंग ने अमेरिका के साथ एक जासूसी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. वो इटली से चीन लौटने के पहले जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग हासिल की थी. जेंग के खिलाफ जरूरी कदम उठाए गए हैं. हालांकि, इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नहीं दी गई है.
जासूसी गतिविधियों पर चीन की निगाहें
चीन की स्टेट न्यूज एजेंसी CCTV के रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (11 अगस्त) को जेंग के बारे में जानकारी दी गई. आपको बता दें कि चीन जासूसी गतिविधियों पर अपनी निगरानी बढ़ा रहा है. इस महीने की शुरुआत में राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश के नागरिकों को जासूसी विरोधी कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
इसमें संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए व्यक्तियों के लिए चैनल बनाना चाहिए. उनकी सराहना करनी चाहिए और उचित इनाम देना चाहिए. चीनी मंत्रालय ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए, जो जनता के लिए जासूसी-विरोधी गतिविधियों में भाग लेना सामान्य बनाए.
जासूसी विरोधी कानून पेश किया
चीन ने पिछले महीने एक जासूसी विरोधी कानून पेश किया है. इसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों से संबंधित किसी भी जानकारी को किसी भी शर्तों को परिभाषित किए बिना जानकारी ट्रांसफर करने पर बैन लगा सकता है. नए कानून ने अमेरिका को चिंतित कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)