Covid in China : घंटों तड़पता रहा कोरोना मरीज, ICU में जाने के 15 मिनट बाद मौत... चीन में फैली अराजकता
Covid in China: वांग ने अपने लेख में लिखा कि चीन बुखार की दवाओं की कमी का सामना कर रहा है, अस्पताल और आपातकालीन सेवाएं भारी दबाव में हैं, कई शहरों में खून की भारी कमी हो गई है.
Covid in China: चीन में कोरोना के कारण हहाकार मचा हुआ है. लंबे समय से जारी जीरो कोविड पॉलिसी में जब से चीन ने ढील दी है तबसे ही वहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में कोरोना की नई लहर आ चुकी है जो अब तक सबसे खतरनाक लहर बनती जा रही है. खबरों की मानें तो वहां का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चरमरा गया है. सैंकड़ों की संख्या में मौत हो रही है. हालांकि चीन इस बात से इनकार कर रहा है कि उसे यहां स्थिति खराब है. दूसरी तरह चीन पर पूरी दुनिया कोरोना के मामले छुपाने का आरोप लगा रही है.
चीन कोरोना को लेकर कितना भी झूठ बोले लेकिन अब एक लेख ने चीन की पोल खोल दी है. वहां की स्थिति कोरोना के कारण कैसी है यह साफ हो गया है. चीन के आंतरिक मामलों पर नजर रखने वाले पत्रकार वांग जियांगवेई ने अपने एक ब्लॉग में कई बातें लिखी हैं जो चीन में कोरोना के दौरान की अव्यवस्थित स्थिति की पोल खोलती है.
वांग ने अपने लेख में लिखा कि चीन बुखार की दवाओं की कमी का सामना कर रहा है, अस्पताल और आपातकालीन सेवाएं भारी दबाव में हैं, कई शहरों में खून की भारी कमी हो गई है. बुजुर्गों में मौतों की संख्या बढ़ रही है और मुर्दाघर, कब्रिस्तान लाशों से भरे हुए हैं. एक शब्द में कहें तो चीन इस 'अराजकता' के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं था.
वांग ने अपने लेख में कोरोना के कारण मरने वाले एक व्यक्ति की कहानी भी लिखी. उन्होंने लिखा, ''मैं आपके साथ अपने दोस्त के भयावह और दुखद अनुभव को साझा करना चाहता हूं. वांग ने अपने दोस्त के बारे में लिखा जिसने अपने पिता को कोरोना के कारण बड़ी बेबसी से मरते हुए देखा.
वांग ने लिखा,'' सोमवर (19 दिसंबर) दोपहर को मेरे दोस्त के 84 साल के पिता की तबियत खराब होने लगी. मेरा दोस्त हैनान में एक बिजनेस ट्रिप पर था. वह आनन-फानन में वापस आया और 120 इमरजेंसी हॉटलाइन पर लगातार फोन करने लगा. हालाकि वो बंद पड़ी थी. रात 10 बजे वो पिता को लेकर डोंगफैंग अस्पताल के लिए रवाना हो गए.''
इसके आगे उन्होंने ब्लॉग में लिखा,'' कई घंटों के बाद उन्हें अस्पताल में बेड मिला. आखिरकार उन्हें आईसीयू में बेड मिला लेकिन सिर्फ 15 मिनट के बाद ही उनकी मौत हो गई.'