China Found Water On Moon: चीन को  चांद (Moon) पर पानी होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. चीन के चैंग ई-5 लूनर लैंडर  (Chang E''-5 lunar Lander) ने चांद पर पानी खोजा है. इस लूनर लैंडर ने अपनी इस खोज में ये बात भी साबित कर दी है कि चांद पर यह पानी उसके मूल जल स्त्रोत से ही आया है यानि ये चांद का अपना नेटिव वाटर  (Native Water) है.


पानी की खोज के लिए हुआ विश्लेषण


चांद पर पानी और उसकी खोज के लिए चीन (China) के चैंग ई-5 लूनर लैंडर  (Chang E''-5 lunar Lander) ने चांद की सतह से अलग जगहों से पानी के नमूने लिए गए. इन नूमनों का वर्णक्रमीय विश्लेषण (Spectral Analysis) किया गया. इसमें पाया गया कि चांद पर यह पानी उसका खुद का है. ये लूनर सैंपल्स चांद के ओशनस प्रोसेलरम (Oceanus Procellarum) से लिए गए. ओशनस प्रोसेलरम चंद्रमा के निकट के पश्चिमी किनारे पर एक विशाल समंदर है. इस मिशन के वैज्ञानिकों ने साल 2020 में एकत्र किए नूमनों का वर्णक्रमीय विश्लेषण किया था और इसके जरिए चांद पर पानी के होने का पता चला था. ये लैंडर साल 2021 में धरती पर लौटा था. इस पर लैब में विश्लेषण किया गया. इस विश्लेषण में वर्णक्रमीय विश्लेषण के नतीजों को दोबारा से पुख्ता किया कि चांद पर पानी है. इस खोज में एक नई तरक्की हुई और पता चला कि चांद पर मिला यह पानी उसकी सतह से ही निकलता है.  


ये भी पढ़ें:


Chandra Grahan 2022: 16 मई को लगने वाले चंद्रग्रहण को क्यों कहते हैं ब्लड मून? जानिये वजह और इसका प्रभाव


Grahan 2022 Date Calendar : अगला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कब लगेगा, जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें