Watch: दुकानदार ने कहा-'तुम खरीद नहीं पाओगे', फिर चीनी शख्स ने सबकुछ खरीद कर जमीन पर फेंक दिया
Chinese Man Buys And Destroys Noodles : चीन का एक वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जमीन पर नूडल्स फेंके जा रहा है.
Viral News: चीन का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क पर कुछ फेंकता दिख रहा है. असल में वीडियो में दिख रहा शख्स नूडल्स बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर की एक बात पर भड़का हुआ है. अब पूरा मामला क्या है, यह हम आपको बताते है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शेडोंग प्रांत की है, जहां एक व्यक्ति बाजार में गया हुआ था. इस दौरान शख्स ने नूडल्स बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर से नूडल्स की डिमांड की. जिस पर दुकानदार ने शख्स से कह दिया कि तुम इन्हें खरीद नहीं पाओगे. बस यही बात चीनी शख्स के दिल पर लग गई. खुद को अपमानित महसूस करने के बाद इस शख्स ने दुकान के सारे नूडल्स खरीद लिए और जमीन पर फेंक दिए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने दुकान के सारे नूडल्स खरीदने के लिए 850 युआन (9838 रुपये) खर्च किए. जिसके बाद उसने सभी नूडल्स के पैकेट जमीन पर फेंक दिए. मौके पर मौजूद लोग इस घटना को देख हैरान रह गए.
कैसे बिगड़ी बात
रिपोर्ट के अनुसार, चीनी शख्स का नूडल्स बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर से एक वाउल नूडल्स की कीमत को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, चीनी व्यक्ति ने दुकानदार से कहा कि एक कटोरी नूडल्स के लिए 14 युआन (164 रुपये) बहुत ज्यादा हैं. आखिर तुम ऐसा क्या डालकर बना रहे हो, जो तुम इतना महंगा बेच रहे हो. इस बात पर दुकानदार ने गुस्से में कहा कि तुम खरीद नहीं पाओगे, यहां से जाओ.
On July 24, in Linyi, Shandong Province, a man questioned that instant noodles at RMB 14 were too expensive, and was ridiculed by the stall owner. If he couldn't afford it, go away.Anger spent 850 RMB to buy it all. #ChinaNews #中国新闻 pic.twitter.com/wyjauIIXma
— 包帝国韭菜馅 (@Colorfu33624983) July 25, 2023
बस दुकानदार के इतना कहते हुए चीनी शख्स भड़क गया और उसने कहा कि तुम अपने दुकान में मौजूद सभी नूडल्स का रेट बताओ, जिसपर दुकानदार ने हैरानी जताई. चीनी शख्स जिद पर अड़ा रहा और उसने सारे नूडल्स खरीदने के बाद जमीन पर फेंकना शुरू किया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)