Corona Pills To Pets: चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (hMPV) वायरस ने दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. इस वायरस ने लोगों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, जब इसी देश से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था. इन सब के बीच चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जानवरों को कोरोनो की दवाई खिलाई जा रही है.
स्थानीय चीनी मीडिया आउटलेट जिमियान के मुताबिक, चीन में बिल्ली के मालिक अपनी बिल्लियों को फेलिन इंफेक्शियस पेरिटोनिटिस (एफआईपी) के इलाज के लिए मर्क की लैगेवरियो जैसी ह्यूमन कोविड-19 दवाएं खिला रहे हैं. एफआईपी बिल्लियों में पाई जाने वाली घातक बीमारी है, जिसका कोई इलाज उपल्बध नहीं था.
चीनी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे अनुभव
इस ट्रेंड ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े स्तर पर चर्चाएं शुरू कर दी हैं. चीन में इंस्टाग्राम के समान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाओहोंगशू पर कई यूजर्स अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मनुष्यों के लिए कोविड-19 दवाओं ने मेरी बिल्ली की जान बचाई." दूसरे ने लिखा, "मैं अपने नोट्स यहां शेयर कर रहा हूं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने प्यारे बच्चों को बचा सकें और बिल्लियों की पीड़ा को कम कर सकें."
क्या होती है एफआईपी बीमारी?
फेलिन इन्फेक्शियस पेरिटोनिटिस (FIP) फेलिन कोरोना वायरस की वजह से होता है. ये सफेद रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करता है जिसके बाद बिल्ली के पूरे शरीर में फैलता है और अगर इलाज न किया जाए तो घातक सूजन पैदा करता है. हालांकि ये इंसानों, कुत्तों या अन्य जानवरों के लिए संक्रामक नहीं है. FIP के लिए पहले कोई इलाज उपलब्ध नहीं था लेकिन कोरोना वायरस की ह्यूमन मेडिसन इस बीमारी में कथित तौर पर कारगर साबित हुई है.
पालतू जानवरों के लिए बनी दवाओं की ऊंची कीमतों को देखते हुए, बिल्ली के मालिक ज्यादा किफायती मानव COVID-19 एंटीवायरल का विकल्प चुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'HMPV वायरस के खतरे की समय से दें जानकारी', चीन में फैले फ्लू पर भारत ने WHO से कर दी मांग