ऑफिस में फोन कर खुद को बताया Coronavirus का मरीज, अब झूठ बोलने की मिलेगी ये बड़ी सजा
चीन में एक व्यक्ति को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. व्यक्ति पर आरोप है कि उसने खुद को कोरोनो वायरस पीड़ित बताने को लेकर झूठ बोला. इस चीनी व्यक्ति की वजह से कंपनी के कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
![ऑफिस में फोन कर खुद को बताया Coronavirus का मरीज, अब झूठ बोलने की मिलेगी ये बड़ी सजा chinese man lied about having coronavirus arrested ऑफिस में फोन कर खुद को बताया Coronavirus का मरीज, अब झूठ बोलने की मिलेगी ये बड़ी सजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01030028/2020_1img30_Jan_2020_AP1_30_2020_000026B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोनो वायरस का संकट तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इससे बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं. वहीं, चीन में एक व्यक्ति ने खुद को कोरोना वायरस पीड़ित बताकर ऑफिस से छुट्टी लेने की कोशिश की. अब झूठ बोलने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में रहने वाले शख्स ने अपने ऑफिस में फोन किया और बताया कि उसके अंदर COVID-19 के लक्षण हैं. शख्स ने सोचा कि इससे उसे ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा और छुट्टी मिल जाएगी. शख्स के ऑफिस में फोन करने के बाद ऑफिस को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया और सभी कर्मचारियों को घरों में आइसोलेशन में रहने को कहा गया.
शख्स ने अपने ऑफिस में फोन कर कहा है कि जिस समय कोरोना वायरस के मरीज सुपरमार्केट में थे, उसी समय वह भी खरीदारी कर रहा था. अपनी बात को सही साबित करने के लिए उसने खरीददारी की रसीद भी दिखाई. लेकिन बाद में की गई पुलिस जांच में व्यक्ति की बात झूठी निकली. गलत सूचना फैलाने के लिए शख्स को तीन महीने जेल में बिताने होंगे और उसके बाद छह महीने प्रोबेशन पर रहना होगा.
बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस 4000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. रोग के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया भर में पूरी कोशिश की जा रही हैं. पहली बार चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में पाया गया. कोरोना वायरस अब तक 90 से अधिक देशों में फैल चुका है. रिपोर्टों के अनुसार, चीन के भीतर अब तक कुल कोरोना वायरस के 80790 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं. चीन में यह वायरस अब तक 3,158 लोगों की जान ले चुका है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)