बीजिंग: चीन अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है और इस बीच चीन के सरकारी अखबार ने भारत के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं. चीनी मीडिया ने अपने संपादकीय में भारत-चीन की स्थिति को 'चिंता का विषय' बताते हुए भारतीय सैनिकों को ''सम्मान के साथ सिक्किम सेक्टर के दोकलम इलाके से बाहर चले जाने'' की बात कही है.
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि ''भारत को ''कड़ा सबक'' सिखाना चाहिए. एक अन्य सरकारी अखबार चाइना डेली ने लिखा कि ''भारत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.''
ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा कि ''भारत अगर चीन के साथ अपने सीमा विवादों को ''और हवा देता है'' तो उसे 1962 से भी गंभीर नुकसान झेलना पड़ेगा.''
चीनी संपादकीयों ने लिखा, ''हमारा मानना है कि चीनी सरजमीन से भारतीय सैनिकों को निकाल बाहर करने के लिये चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) पर्याप्त रूप से सक्षम है. भारतीय सेना पूरे सम्मान के साथ अपने क्षेत्र में लौटने का चयन कर सकती है या फिर चीनी सैनिक उन्हें उस इलाके से निकाल बाहर करेंगे. इस मुद्दे से निपटने के लिये राजनयिक और सैन्य अधिकारियों को हमें पूरा अधिकार देने की आवश्यकता है. हमलोग चीनी समाज से इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय एकता बनाये रखने का आहवान करते हैं. अगर पेशेवरों को भारत के खिलाफ लड़ना हो और हमारे हितों की रक्षा करनी पड़ी तो चीनी लोग जितने एकजुट रहेंगे, भारत के खिलाफ लड़ाई में उन्हें उतने बेहतर हालात मिलेंगे''