Chinese Navy Coil Gun: चीन हमेशा से युद्ध से जुड़े हथियारों को तैयार करने में माहिर रहा है. एक बार फिर चीन अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के खातिर नेवी में एक नए हथियार को शामिल करने जा रहा है. बकायदा चीनी नेवी ने दुनिया का सबसे ताकतवर कॉइल गन तैयार कर लिया है और उसका टेस्ट किया है. 


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक चीनी नौसेना ने सबसे शक्तिशाली कॉइल गन का टेस्ट करने वाली है, जो एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेट पर चलने वाली गन है. ये बिजली की गति से चलने वाली हथियार है, जो सटीकता के साथ प्रोजेक्टाइल लॉन्च करने में सक्षम है.


700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फायर
नेवी ने पहली बार जब कॉइल गन का टेस्ट किया तो इसके नतीजों ने सबको चौंका दिया. इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेट पर चलने वाली कॉइल गन ने 700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गोले को फायर किया. वो भी मात्र 0.05 सेकंड के भीतरी 700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी. इस कॉइल गन से जुड़े टेस्ट को आम लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया.


ये दुनिया का पहला सबसे भारी-भरकम प्रोजेक्टाइल कॉइल गन एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है. इसकी स्पीड इतनी ज्यादा है कि, जो किसी भी समुद्र तट से किसी भी टारगेट को कई किलोमीटर दूर से निशाना बना सकता है.


चीनी नौसेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी ऑपरेट कर रही
कॉइल गन को गॉस गन या मैग्नेटिक एक्सीलेटर के रूप में भी जाना जाता है. हथियार में बंदूक की बैरल के साथ जुड़ी हुई कॉइल्स की एक सीरिज होती है, जिनमें से प्रत्येक एक स्टेज का निर्माण करती है. हर एक कॉइल को एक मैग्नेटिक एरिया बनाने के लिए एक के बाद एक एक्टिव किया जाता है. इस कॉइल गन को चीनी नौसेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी ऑपरेट कर रही है. इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लॉन्चर लगे हुए हैं, जो गोले की स्पीड को कई गुना बढ़ाने में मदद करते हैं.


ये भी पढ़ें:Pakistan Celebrate Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर खुश होकर इस पाकिस्तानी ने बांटी मिठाईयां, भारत को लेकर क्या कुछ देखें वायरल वीडियो