चीन में बूढ़ी होती आबादी का दिखने लगा असर, सेना में हो गई पायलटों की कमी, ड्रैगन हुआ परेशान!
Chinese Navy Pilot Shortage: चीन में बुजुर्गों की आबादी बढ़ती जा रही है, जिसका असर सीधे तौर पर उनकी वर्कफोर्स पर दिख रहा है. नौसेना को पायलटों की कमी से जूझना पड़ रहा था.
Chinese Army: चीन में लगातार युवाओं की आबादी घट रही है और बुजुर्गों की आबादी बढ़ती जा रही है. इसकी मुख्य वजह 'वन चाइल्ड पॉलिसी' रही है. लेकिन अब इसका असर हर सेक्टर में दिखने लगा है और सेना भी इससे अछूती नहीं रही है. यही वजह है कि चीनी नौसेना में पायलटों की कमी हो गई है. वहीं, अब चीन ने इस कमी को दूर करने के लिए अपने पायलट रिक्रूटमेंट ड्राइव में पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को भी शामिल करने का फैसला किया है.
2024 के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का ऐलान कर दिया है. इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना ने पहली बार अगले साल पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवारों को भी भर्ती होने का ऑप्शन दिया है. इस साल ही यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स को भी सेना में शामिल करने का ऐलान किया गया है. चीन बूढ़ी होती आबादी, सेना में कम पायलटों के नौकरी छोड़ने, भर्ती के कड़े नियम और पायलटों की ट्रेनिंग पर होने वाले भारी खर्चे की वजह से चीन पायलटों की कमी से जूझ रहा है.
हाई क्वालिटी वाले सैनिकों की जरूरत: पीएलए
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, चीन ने हाल ही में नौसेना पायलट कैडेटों के लिए अधिकतम भर्ती आयु 24 से बढ़ाकर 26 कर दी गई है. इस दायरे में अब पोस्टग्रेजुएट छात्र भी आ गए हैं. पीएलए के नोटिस में कहा गया, 'जैसे-जैसे नौसेना के मिशन और उसका काम बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे हमारे रणनीतिक परिवर्तन में भी तेजी आ रही है. इस वजह से हाई क्वालिटी वाले सैन्य कर्मियों की मांग जरूरी हो गई है.'
बच्चों को भी नौसेना में शामिल करने की तैयारी
इस साल पीएलए नौसेना ने 15 से 16 साल के 4500 स्कूली बच्चों को भी नौसेना में शामिल किया. इन्हें तीन साल के यूथ एविएशन स्कूल प्रोग्राम में शामिल किया गया. इन सभी बच्चों को शाडोंग प्रांत के नेवल एविएशन यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि आगे चलकर इन्हें नौसेना में पूरी तरह से शामिल किया जा सके. 2023 में सेलेक्शन प्रोसेस में महिलाओं को भी शामिल किया गया. लेकिन अगले साल से सिर्फ पुरुषों को ही नौसेना में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हिंद महासागर में चीन के वॉरशिप पर भारत की कड़ी नजर, क्या है वजह?