Chinese Navy Survey Ship Enters Japan Waters: जापान (Japan) के जलक्षेत्र में एक बार फिर चीनी नौसेना का सर्वेक्षण जहाज (Chinese Navy Survey Ship) देखा गया. चीनी नौसेना (Chinese Navy) की कथित घुसपैठ पर जापानी सरकार ने गहरी चिंता जताई है और चीन (China) को इस बारे में चेताया है. 


जापानी सामाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक, जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी नौसेना का एक सर्वेक्षण जहाज दक्षिणी कागोशिमा प्रान्त के एक द्वीप याकुशिमा के पास रविवार (12 फरवरी) तड़के देश के क्षेत्रीय जल में प्रवेश करता हुए देखा गया. 


घुसपैठ के बारे में जापानी रक्षा मंत्रालय ने दी ये जानकारी 


जापानी रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, चीनी जहाज स्थानीय समयानुसार रात करीब ढाई बजे जापान के जलक्षेत्र में घुसा और तड़के 4:10 बजे पश्चिम की ओर रवाना हो गया. क्योदो के मुताबिक, जापानी सरकार ने घुसपैठ को लेकर अपनी गहरी चिंता से चीन को अवगत कराया है.


दिसंबर में जापानी जलक्षेत्र में देखा गया था चीनी जहाज


चीनी जहाजों को जापानी क्षेत्रीय जल में अक्सर प्रवेश करते हुए देखा जाता है जो कि दोनों देशों के बीच टकराव के लगातार जारी रहने वाला कारण है. क्योदो ने बताया कि सबसे हालिया घुसपैठ दिसंबर में हुई थी.


जापानी रक्षा मंत्रालय ने मैप के जरिये समझाई चीनी घुसपैठ


जापानी रक्षा मंत्रालय ने चीनी जहाज की कथित घुसपैठ के बारे में ट्वीट भी किया है. इसमें मैप के माध्यम से समझाया गया है कि चीनी नौसेना का जहाज कहां से घुसा और कहां निकला. जापानी डिफेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट में लिखा, ''12 फरवरी को, यह पुष्टि की गई कि चीनी नौसेना का शुपांग-श्रेणी का एक सर्वेक्षण जहाज याकुशिमा द्वीप के पास जापान के क्षेत्रीय जल से होता हुआ निकला.'' 






मंत्रालय ने ट्वीट में आगे बताया, ''ऐसा 10वीं बार है, पिछले साल दिसंबर के बाद से पहली दफा, जब हमने चीनी नौसेना के जहाज के जापान के पानी घुसने की घोषणा की.''


यह भी पढ़ें- Syria Earthquake: 'सीरिया में भूकंप पीड़ितों को लगातार सहायता पहुंचा रहे, मदद न करने का आरोप गलत'- यूरोपीय यूनियन