नई दिल्ली: डोकलाम विवाद के चलते भारत और चीन के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तल्खी बनी हुई है. इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बड़ा बयान आया है. चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव की जगह बेहतर रिश्ते हों इसी में दोनों की भलाई है.


वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन और भारत के अच्छे रिश्तों की बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कहा गया है कि भारत और चीन के विकास के लिए हमें एक और एक ग्यारह करने की जरूरत है.


आपको बता दें कि चीन के 68वें नेशनल डे पर एक विज्ञापन छपा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का मैसेज है. विज्ञापन पर भारत के राजदूत का संदेश भी है. इस विज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दोनों नेताओं में अब तक 12 बार मुलाकात हो चुकी है.