‘हम आपको निराश नहीं करेंगे’, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
China On Pakistan: पाकिस्तान की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि वो अपने साथी देश को मदद करना जारी रखेंगे. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने दी है.
Xi Jinping On Pakistan Economy: चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) को संभालने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि वो पाकिस्तान को निराश नहीं करेंगे. पाकिस्तान को 9 अरब डॉलर के राहत पैकेज की पेशकश करने के बाद जिनपिंग ने और मदद देने का आश्वासन दिया है और कहा है कि वो ऐसी मदद आगे भी करते रहेंगे.
पाकिस्तान पैसों के लिए लगातार चीन और सउदी अरब के साथ बातचीत कर रहा है. इसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान लोन और देनदारियों के लिए लगभग 35 अरब डॉलर जुटाने की व्यवस्था के हिस्से के रूप में परिपक्व लोन का नवीनीकरण करना भी शामिल है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने गत शनिवार कहा था कि सरकार देश की कमजोर अर्थव्यवस्था को स्थिर करने की कोशिश कर रही है और चीन से लगभग 9 अरब डॉलर और सऊदी से चार अरब डॉलर मिलने जा रहे हैं.
पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने का वादा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हवाला देते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने कहा है कि चीनी राष्ट्रपति ने तीन नवंबर को बीजिंग यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक में उन्हें आश्वासन दिया था, ‘‘चिंता मत करो, हम आपको निराश नहीं करेंगे.’’
डार के बयानों पर एक सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, ‘‘चीन ने पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने में मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है. हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे.’’
पाकिस्तान के राजनीति संकट पर नहीं की टिप्पणी
झाओ ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान पर हत्या के असफल प्रयास के बाद पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक संकट पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "चीन ने प्रासंगिक रिपोर्टों को नोट किया है. हम इमरान खान के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
ये भी पढ़ें: China-Pak: आतंकी हमलों से घबराया ड्रैगन! अब पाकिस्तान में बुलेट प्रूफ कारों में सफर करेंगे चीन के कर्मचारी