China-Russia Meeting: शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन 15 दिसंबर को करेंगे वर्चुअल बैठक, जानें कैसे हैं चीन और रूस के बीच संबंध
China-Russia Meeting: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) 15 दिसंबर को बीजिंग से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बैठक करेंगे.
![China-Russia Meeting: शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन 15 दिसंबर को करेंगे वर्चुअल बैठक, जानें कैसे हैं चीन और रूस के बीच संबंध Chinese President Xi Jinping and Russian President Vladimir Putin hold a virtual meeting on December 15 China-Russia Meeting: शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन 15 दिसंबर को करेंगे वर्चुअल बैठक, जानें कैसे हैं चीन और रूस के बीच संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/10082955/5-xi-putin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China-Russia Meeting: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) होने जा रही है. दोनों देशों के राष्ट्रपति 15 दिसंबर को वर्चुअल बैठक करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को ये जानकारी दी कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) वीडियों लिंक के जरिए बातचीत करेंगे.
चीन और रूस के राष्ट्रपति के बीच होगी बैठक
मीडिया सूत्रों के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 15 दिसंबर को बीजिंग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने राजनयिक ने और कोई विवरण नहीं दिया. बता दें कि पश्चिम के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन और रूस संबंधों को मजबूत कर रहे हैं. विदेश नीति पर बीजिंग और मास्को ईरान, सीरिया और वेनेजुएला के समान दृष्टिकोण साझा करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Russia: हायपरसॉनिक मिसाइल तकनीक में रूस दुनिया में सबसे आगे, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया दावा
रूस और चीन के बीच कैसे हैं संबंध?
जानकारी के मुताबिक हाल में रूस और चीन ने आपसी रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए और अधिक हवाई और समुद्री अभ्यास करने के लिए एक नए समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं. विदेशी मामलों के जानकार भी मानते हैं कि रूस और चीन के संबंध सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. रूस और चीन करीब 4,209 किमी की सीमा साझा करते हैं, जो काफी मायने रखता है. हालांकि सीमा विवाद को लेकर चीन और रूस के बीच कई बार मतभेद भी उभरे हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)