Islam in China: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने अपने अधिकारियों से कहा है कि चीन (China) में इस्लाम (Islam) का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में धर्मों को सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) द्वारा समाजवादी समाज स्थापित करने की कोशिशों के मुताबिक होना चाहिए.
शी जिनपिंग ने अस्थिर शिनजियांग क्षेत्र का दौरा किया, जहां पिछले कई सालों से चीनी सुरक्षा बल उइगर मुस्लिमों के विरोध को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. 12 जुलाई से शुरू हुए क्षेत्र के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान शी जिनपिंग ने अधिकारियों से मुलाकात की. मीडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने चीनी राष्ट्र के लिए मजबूत सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने समेत विभिन्न जातीय समूहों के बीच आदान-प्रदान, संवाद और एकीकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
इस्लाम के स्वरूप पर अधिकारियों को निर्देश
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने धार्मिक मामलों की शासन क्षमता में सुधार और धर्मों के स्वस्थ विकास को साकार करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी के हवाले से कहा कि इस सिद्धांत को कायम रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए कि चीन में इस्लाम का स्वरूप चीनी समाज के अनुरूप होना चाहिए और धर्मों को समाजवादी समाज के अनुकूल बनाना चाहिए.’’
इस्लाम के ‘सिनीसाइजेशन’ की वकालत कर रहे राष्ट्रपति
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने कहा कि उपासकों की सामान्य धार्मिक जरूरतों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी और सरकार के साथ एकजुट होना चाहिए. पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रपति इस्लाम (Islam) के ‘सिनीसाइजेशन’ की वकालत कर रहे हैं, जिसका अर्थ है कि इसे सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) की नीतियों के अनुरूप होना चाहिए.