चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. रूस के यूक्रेन पर हमले के आज दूसरा दिन है. दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच चीनी राष्ट्रपति ने पुतिन से बात की है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान कहा कि चीन रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के ज़रिए मुद्दों को सुलझाने का समर्थन करता है. चीन ने ये दावा भी किया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वो यूक्रेन के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के लिए तैयार हैं.


शी जिनपिंग ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान पुतिन से कहा कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करने पर चीन की मूल स्थिति हमेशा एक जैसी है.


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की थी. चीन ने यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष सैन्य अभियान की निंदा करने से इंकार किया और सभी संबद्ध पक्षों से संयम बरतने और तनाव को अनियंत्रित होने से रोकने का आह्वान किया. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव के साथ बातचीत के दौरान वांग ने कहा कि यूक्रेन के संदर्भ में इस मुद्दे की जटिल ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है और चीनी पक्ष रूस की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझता है. वांग ने यह भी दोहराया कि चीन ने हमेशा सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया है.


वांग ने सभी पक्षों से शीत युद्ध बंद करके बातचीत के जरिए समाधान निकालने का भी आग्रह किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, लावरोव ने कहा है कि रूस अपने हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करने को मजबूर हुआ.


उधर, डोनबास क्षेत्र में सैनिकों को भेजने और क्या चीन इसे ‘आक्रमण’ तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन मानता है, सवालों का जवाब देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगी कि चीन, यूक्रेन की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है.’’ उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘‘हम सभी पक्षों से संयम बनाये रखने एवं स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने देने की अपील करते हैं.’’


जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या पुतिन का कदम यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन है, प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मुद्दे की जटिल ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है.’’


 



Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में रूसी सेना के हमले का दूसरा दिन, राजधानी कीव में दो बड़े धमाके, 40 मिनट में दागे गए 3 दर्जन मिसाइलें


Russia-Ukraine Watch: पुतिन के खिलाफ ही खड़े हुए देश के लोग, युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए एक हजार लोग, देखें वायरल Video