US-China Relation: पिछले दिनों चीन और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई. इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों ने आपसी रिश्तों को मजबूती देने को लेकर सहमति जताई. रूस और चीन के बीच बहुत ही अच्छे संबंध हैं, वहीं अमेरिका दोनों ही देशों की आंख में खटकता है. 


चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक साल 2023 में रूस और चीन के बीच विकास के नए अवसर बन सकते हैं. अमेरिका चीन को न समझाए कि वो रूस के साथ रिश्ते कैसे रखे और न ही इसको लेकर वो हम पर उंगली उठाए. इसके लिए चीन अमेरिका को किसी भी तरह के लेक्चर देने के मूड में नहीं है.


अमेरिका को चीन-रूस के रिश्तों को लेकर चिंता


चीनी मीडिया ने कहा कि चीन का रिश्ता रूस के साथ अमेरिका के मुकाबले ज्यादा बेहतर है. दोनों देश अपने हितों के लेकर सजग हैं. रूस और चीन बिना किसी टकराव के आपसी बातों को रखते हैं और अमल करने की कोशिश भी करते हैं.


चीन और रूस के ठोस संबंध दुनिया में हर तरह से बढ़ने में मदद कर सकते हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकपक्षवाद में जाने से रोक सकते हैं. हालांकि, यूक्रेन के साथ युद्ध से पहले ही अमेरिका रूस और चीन के रिश्तों को लेकर सावधान हो चुका था. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल 24 फरवरी 2022 से ही लड़ाई हो रही है. अमेरिका दोनों देशों को अपना प्रतिद्वंद्वी मानता है. अमेरिका को इस बात की चिंता है कि चीन और रूस के बीच गहराते रिश्ते ग्लोबल लेवल पर असर डाल सकते है. इस से अमेरिका का ग्लोबल लेवल पर असर कम हो सकता है.


रूस पर लगे प्रतिबंध का असर कम होने कि आशंका


फेलो यांग जिन एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एसोसिएट रिसर्चर हैं. उनके हवाले से चीनी समाचार आउटलेट ने कहा कि अमेरिका को इस बात की चिंता है कि चीन-रूस का सहयोग इकोनॉमी के एरिया में बढ़ रहा है, जिसे अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव को काफी कम कर देगा.


अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को कहा कि, जो लोग इस समय यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के साथ हैं, वे खुद को इतिहास में गलत पक्ष में पाएंगे. एक ओर अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा, "बीजिंग न्यूट्रल होने का दावा करता है, लेकिन उसके व्यवहार से साफ झलकता है कि वह अब भी रूस के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए है. यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच एक आभासी बैठक के बाद आया. इस दौरान दोनों ने विशेष रूप से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की प्रशंसा की.


ये भी पढ़ें:Rishabh Pant Accident: झपकी या स्पीड नहीं... बल्कि इस वजह से हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, CM धामी ने किया खुलासा