Xi Jinping Vietnam State Visit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वियतनाम में दो दिनों के राजकीय दौरे पर गए हैं. वहां पहुंच कर उन्होंने चीन-वियतनाम के साझा हितों को साधने पर जोर डाला है. इससे पहले सितंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी वियतनाम गए थे. शी जिनपिंग वियतनाम का दौरा छह साल के बाद कर रहे हैं. जिनपिंग का दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि हाल ही अमेरिकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी वियतनाम दौरे पर आए थे. चीन हमेशा से इस इलाके में अमेरिकी दबदबे के खिलाफ रहे है.


जिनपिंग ने क्या कहा?


चीन के राष्ट्रपति ने वियतनाम में एक संबोधन में कहा कि चीन-वियतनाम के सांस्कृतिक रिश्ते ने एक दूसरे को जोड़ कर रखा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जिनपिंग के दौरे को द्विपक्षीय साझेदारी का हिस्सा बताया है.


क्या है बैम्बू डिप्लोमेसी?


वियतनाम हमेशा से सभी देशों के साथ मधुर संबंध रखता है. कूटनीति की भाषा में इसे 'बैम्बू डिप्लोमेसी कहा जाता है. बैम्बू डिप्लोमेसी एक तरह की कूटनीतिक नीति है जिसमें दो महाशक्तियों के साथ रिश्तों को संतुलन के साथ साधा जाता है. चीन और वियतनाम समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत बंधे हैं. हाल ही में अमेरिका ने भी इस तरह का समझौता वियतनाम के साथ किया था. चीन वियतनाम का सबसे बड़ा आर्थिक साझेदार भी है. 


जब वियतनाम ने बाइडेन से की थी चीन की शिकायत


इसी साल सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम दौरे पर गए थे तब वियतनाम ने दक्षिणी चीन सागर में चीन के बढ़ते दखल को लेकर अमेरिका का ध्यान खींचा था. 


शी जिनपिंग का दौरा इसलिए भी अहम है कि क्योंकि फिलींपीस ने दक्षिणी चीन सागर में चीन के बढ़ते दबदबे को लेकर आवाज उठाई है. फिलीपींस ने आरोप लगाया था कि चीन ने उसके जहाजों पर पानी की बौछार की थी. फिलीपींस ने चीन के राजदूत को इस मामले को लेकर तलब भी किया था और नाराजगी जाहिर की थी. 


चीन इस मामले पर वियतनाम को अपने खेमे में शामिल करना चाहता है क्योंकि वियतनाम भी दक्षिणी चीन सागर के कई द्वीपों पर अपना दावा करता रहा है. 


ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी हिन्दू लड़की तुलसी मेघवार ने ऐसा क्या किया कि दुनियाभर में हो रही चर्चा