(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China School: 'यौन उत्पीड़न से बचना है तो भड़काऊ कपड़े न पहनें', स्कूल ने लड़कियों को दी सलाह तो भड़के सोशल मीडिया यूजर
Chinese School On Sexual Harassment: चीन के एक स्कूल के स्टडी मैटेरियल से सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया है, जिसमें लड़कियों को लेकर दी गई सलाहों को कुछ लोग अजीबोगरीब करार दे रहे हैं.
China News: चीन के एक स्कूल ने लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचने के लिए ज्यादा हंसी मजाक न करने और ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर स्कूल के इस आदेश की खूब आलोचना भी हो रही है.
दरअसल, यह पूरा मामला सदर्न चाइना के एक मिडिल स्कूल से जुड़ा है. जहां स्कूल के सिलेबस में मेंटल हेल्थ एजुकेशन के एक चैप्टर को सिलेबस में शामिल किया गया है. जिसमें लड़कियों के लिए कहा है कि उन्हें पारदर्शी या छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. साथ ही उन्हें चुलबुले व्यवहार से बचना चाहिए. इसके साथ ही लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जो लड़कियां इन बातों का पालन नहीं करेंगी, उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ सकता है.
सिलेबस पर छिड़ा विवाद
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन का जो स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है, वह गुआंग्डोंग प्रांत के झाओकिंग शहर में है. रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा को सिलेबस में शामिल किया गया, जिसमें लड़कियों को अजीबोगरीब सलाह दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर सिलेबस का स्टडी मटैरियल वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है.
सादगी वाले ड्रेसेज पहनने की सलाह
लड़कियों को दी जाने वाली सलाह में कहा गया है कि उन्हें सादगी वाले ड्रेसेज पहनने चाहिए. इसके अलावा उन्हें किसी से भी फ्लर्ट करने से बचना चाहिए. सोशल मीडिया यूजर्स स्कूल के इस सिलेबस पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही इसे लड़कियों पर लगने वाली पाबंदी के रूप में देख रहे हैं.
कई लोग इसके लिए रूढ़िवादी सोच को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना के बीच स्कूल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, वेबसाइट से यह चैप्टर हटा लिया है. इसके साथ ही स्कूल में तैनात कुछ शिक्षकों ने इसे लोगों की गलतफहमी बताया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: 'मेरे चुनावी अभियान के बीच खलल पैदा करने का प्रयास', अपने नए आपराधिक केस पर बोले डोनाल्ड ट्रंप