Weight Loss: 100 किलो वजन कम करने के चक्कर में चीनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत
Chinese Social Media Influencer Dies: चीन में 21 साल की इंफ्लूएंसर की वजन घटाने के चक्कर में मौत हो गई. 2 महीने में 25 किलो तक वजन घटा लिया था लेकिन चाहत 100 किलो वजन कम करने की थी.
![Weight Loss: 100 किलो वजन कम करने के चक्कर में चीनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत Chinese social media influencer dies trying to lose more than 100 kg at weight loss boot camp Weight Loss: 100 किलो वजन कम करने के चक्कर में चीनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/f5ccd11c842b463a0c59bb7eabdf093c1687067858257653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए मोटापे से छुटकारा पाना जरूरी है. ऐसे में मोटापे को कम करने के लिए लोग बेहद परेशान रहते हैं. लोग क्या कुछ नहीं करते. घंटों जिम में पसीना बहाते हैं. हार्ड वर्कआउट करते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो वेट लॉस के लिए गलत तरीका अपनाते हैं जो बेहद ही घातक साबित होता है. दरअसल, ऐसा ही कुछ हुआ है चीन की एक इंफ्लूएंसर के साथ, जिसकी वजन कम करने के चक्कर में जान चली गई.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल की कुइहुआ को अपना 100 किलो वजन घटाना था. जिसमें से वो सिर्फ 2 महीने में 25 किलो तक घटा चुकी थी. दरअसल, वह अपने शरीर के आधे से अधिक वजन को कम कर सोशल मीडिया पर मिसाल पेश करना चाहती थी. कुइहुआ का वजन करीब 200 पाउंड था, जिसे वह कम करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थी.
जमकर वर्कआउट करती थी चीनी इंफ्लूएंसर
कुइहुआ ने वजन घटाने के लिए बकायदे फिटनेस कैंप को जॉइन किया था, जहां वह जमकर वर्कआउट करती थी. इतना ही नहीं, चीनी इंफ्लूएंसर ने खाना-पीना सब छोड़ दिया, जो कुइहुआ के मौत का कारण बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक, उसके परिवार वालों ने वजन घटाने के लिए गलत और जल्दी रिजल्ट देने वाले तरीकों से दूर रहने की अपील की है.
रिपोर्ट की अनुसार, चीनी इंफ्लूएंसर ने वजन घटाने के लिए एक बूट कैंप में हिस्सा लिया था. जोअपने बेहद कठिन रूल्स के लिए जाना जाता है. इस घटना के बाद लोग इस बूट कैंप को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों को शिविरों के खतरों के बारे में सुरक्षा चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया है. लोगों का कहना है कि इन कैंप में लोगों की सेहत और जान दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है.
चीनी इंफ्लूएंसर की मां ने दिया सन्देश
अपनी बेटी की मौत के बाद मृत लड़की के मां ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि आप हमारी बात को समझेंगे और जो लोग कुइहुआ को फॉलो कर उसकी तरह वजन घटाने की सोच रहे थे वो प्लीज अपने इस इरादे को छोड़ दे क्योंकि हम नहीं चाहते जो हमारे साथ हुआ वो आपके साथ भी हो.
ये भी पढ़ें: Dog Rescue Video: 300 फीट ऊंची चट्टान से गिरा कुत्ता दलदल में फंसा, 90 मिनट में एयरलिफ्ट कर बचाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)