Chinese Social Media On Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चीनी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को अरबपति एलन मस्क की जमकर खिंचाई की है. एलन मस्क के खिलाफ लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है. चीन ने आरोप लगाया था कि एलन मस्क के स्टारलिंक प्रोग्राम के साथ टक्कर को रोकने के लिए उसके स्पेस स्टेशन पर पीछे हटने का दबाव बनाया गया था. चीन की ओर से संयुक्त राष्ट्र (UN) की अंतरिक्ष एजेंसी को सौंपे गए एक दस्तावेज के अनुसार चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन जुलाई और अक्टूबर में स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारलिंक उपग्रहों के साथ दो बार टकराने से बच गई.
चीनी नागरिकों ने की एलन मस्क की खिंचाई
संयुक्त राष्ट्र (UN) की अंतरिक्ष एजेंसी को सौंपे गए एक दस्तावेज में चीन ने कहा है कि इस टक्कर को रोकने के लिए चीन के स्पेस स्टेशन (Space Station) ने जरुरी कदम उठाए. वही स्पेसएक्स ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. चीन के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्टारलिंक के सैटेलाइट (Starlink Satellites) कचरे की ढेर की तरह है. जबकि एक दूसरा यूजर उन्हें अमेरिका के स्पेस वॉर हथियार बता रहा है. पृथ्वी की कक्षा सैटेलाइट (Satellites) और दूसरी तरह के मलबे से भरी हुई है. दुनियाभर के वैज्ञानिक अक्सर देशों से इस संबंध में आंकड़ा साझा करने के लिए अपील करते रहे हैं ताकि भविष्य में संभावित टक्करों से बचा जा सके.
UN की अंतरिक्ष एजेंसी को चीन की रिपोर्ट
चीनी सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने एलन मस्क (Elon Musk) पर हमला करते हुए लिखा कि स्टारलिंक के सैटेलाइट्स की वजह से खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि कितनी विडंबना है कि चीनी लोग टेस्ला को खरीदते हैं, बड़ी रकम का योगदान करते हैं ताकि एलन मस्क स्टारलिंक लॉन्च कर सके, और फिर वह चीन के अंतरिक्ष स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो जाए. वही एक चीनी सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि टेस्ला का बहिष्कार करने की तैयारी करें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकेले स्पेसएक्स (SpaceX) ने सैकड़ों सैटेलाइट का निर्माण किया है जो स्टारलिंक के ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए काम करते हैं. वही बताया जाता है कि कंपनी अभी और सैटेलाइट बनाने की योजना पर काम कर रही है. स्पेसएक्स का स्टारलिंक 1,700 से अधिक उपग्रहों का एक समूह है, जिसका मकसद धरती के अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट की पहुंच प्रदान करना है.