China Sperm Donation: चीन (China) में गिरते बर्थ रेट का मुकाबला करने के लिए वहां के लोगों से स्पर्म डोनेट करने की अपील की जा रही है. इसके लिए यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को पैसा कमाने के जरिये के तौर पर स्पर्म डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बीजिंग और शंघाई सहित पूरे चीन में कई स्पर्म डोनेशन क्लीनिकों ने हाल ही में स्टूडेंट से ये अपील की है.
चीन के ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर देश भर में स्पर्म डोनेट करने की अपील एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है. जहां यूजर इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. राज्य मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि इस सप्ताह इस विषय पर ट्रेंड को 240 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
युन्नान ह्यूमन स्पर्म बैंक
चीन में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को स्पर्म डोनेट के लिए सबसे पहले अपील करने वालों में दक्षिण पश्चिम युन्नान का ह्यूमन स्पर्म बैंक शामिल है. ये सबसे पहले 2 फरवरी को किया गया था. स्पर्म डोनेशन प्रॉसेस की शुरुआत की घोषणा करते हुए पंजीकरण की शर्तें और सब्सिडी वाली बात भी शामिल की गई है. इसके अलावा चीन के अन्य प्रांतों और शहरों में दूसरे स्पर्म बैंकों ने भी इसी तरह की अपील की है.
जनता में दिलचस्पी
चीन में स्पर्म बैंकों ने डोनेशन को लेकर उत्तर पश्चिम के शांक्सी प्रांत में अपीलें प्रकाशित की है. इस बात को लेकर जनता में दिलचस्पी थी और माहौल भी गर्म है क्योंकि 2022 में चीन की जनसंख्या में कमी दर्ज की गई थी. राज्य की तरफ से संचालित टैब्लॉइड, ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार (10 फरवरी) को एक रिपोर्ट में कहा कि छह दशकों में पहली गिरावट दर्ज की गई थी. युन्नान के स्पर्म बैंक के अनुसार डोनेट करने वालों की आयु 20 से 40 के बीच होनी चाहिए, 165 सेमी से अधिक लंबा होना चाहिए, कोई संक्रामक या आनुवंशिक रोग नहीं होना चाहिए,और एक डिग्री होनी चाहिए.