Spy Balloon Row: चीन के जासूसी गुब्‍बारे (Spy Balloon) की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. अमेरिका ने अपने यहां आसमान में नजर आए बड़े आकार के चाइनीज बैलून को लड़ाकू विमान से हमला कर मार गिराया था. इस घटना से दोनों देशों में तेजी से तनाव बढ़ गया. आए रोज अमेरिकी और चीनी अधिकारियों के आरोप-प्रत्‍यारोप चल रहे हैं. अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने जिस गुब्‍बारे को शूट किया था, वो चीन का जासूसी गुब्‍बारा था. अब उसके कलपुर्जे बरामद कर लिए गए हैं.


चाइनीज बैलून के महत्वपूर्ण पार्ट्स बरामद
अमेरिकी सेना के उत्तरी कमान ने अपने एक बयान में कहा, "चाइनीज बैलून के महत्वपूर्ण कल-पुर्जे घटनास्‍थल से बरामद कर लिए गए हैं. जिसमें प्रायोरिटी सेंसर और सभी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स शामिल हैं, साथ ही साथ बैलून के स्‍ट्रक्‍चर के बड़े हिस्से भी शामिल हैं."


बता दें कि एक अमेरिकी लड़ाकू जेट द्वारा गुब्बारे को मार गिराए जाने के 10 दिन बाद, अमेरिकी सेना ने दक्षिण कैरोलिना के तट व समुद्र से चाइनीज बैलून के मलबे को बरामद किया है, खुद वहां की सेना ने इसकी पुष्टि की है. अमेरिकी सेना ने चीनी गुब्‍बारे के मलबे को भी चीन को लौटाने से इनकार कर दिया है.


अमेरिकी विदेशमंत्री ने चीन की यात्रा रद्द कर दी
जासूसी गुब्‍बारे के प्रकरण ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया था, जिससे खफा हुए अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने पिछले दिनों अपनी चीन की यात्रा स्थगित कर दी. चीन के गुब्‍बारे को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के आदेश पर शूट किया गया था. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि चीन इस तरह के गुब्‍बारे भेजकर अमेरिका की जासूसी कर रहा है.


गुब्बारे को मार गिराने के बाद 3 और चीजें शूट की गईं
चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराने के बाद अमेरिकी सेना ने शुक्रवार और रविवार के बीच तीन और उड़ने वाली चीजों को मार गिराया. उन चीजों को यूएफओ कहा गया और इसे लेकर भी आरोप चीन पर ही लगे. अमेरिकी अधिकारी ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने हाल ही में मार गिराई गई तीन वस्तुओं से अभी तक कोई मलबा बरामद नहीं किया है, जिनमें से एक अलास्का के तट पर बर्फ में गिर गई थी, वहीं एक कनाडा में युकोन क्षेत्र में मार गिराई गई थी.


यह भी पढ़ें: जासूसी गुब्बारे भेजकर निशाने पर आए चीन ने अब उलटे अमेरिका पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आपके तो 10 बैलून हमारे यहां घुस आए, इस मामले को तूल न दें