Chinese Girl In Pakistan: अंजू के बाद अब प्यार की खातिर पाकिस्तान पहुंची चीनी युवती, स्नैपचैट के जरिए हुई मोहब्बत, प्रेमी संग रचाया निकाह
Pakistan-China: दोनों पिछले तीन साल से स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
![Chinese Girl In Pakistan: अंजू के बाद अब प्यार की खातिर पाकिस्तान पहुंची चीनी युवती, स्नैपचैट के जरिए हुई मोहब्बत, प्रेमी संग रचाया निकाह Chinese woman Gao Feng cross border journeyed to Pakistan Khyber Pakhtunkhwa province love with Javed Chinese Girl In Pakistan: अंजू के बाद अब प्यार की खातिर पाकिस्तान पहुंची चीनी युवती, स्नैपचैट के जरिए हुई मोहब्बत, प्रेमी संग रचाया निकाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/28/273238758e964d50e32bf12e333e464d1690510243771695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinese Girl In Pakistan: सरहद के आर-पार प्रेम कहानी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें अब चीन (China) की एक महिला सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी (Pakistani) युवक से मुलाकात और उसके प्यार में पड़ने के बाद उससे मिलने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) जा पहुंची है. इतना ही नहीं चीनी युवती अपने प्रेमी जावेद से निकाह करके अब गाओ फेंग से किस्वा बन गई है.
पाकिस्तान पुलिस ने गुरुवार (27 जुलाई) को जानकारी दी कि चीनी महिला तीन महीने के वीजा पर गिलगिट के रास्ते चीन से बुधवार को इस्लामाबाद पहुंची. 21 वर्षीय चीनी युवती को उसका 18 वर्षीय दोस्त जावेद लेने पहुंचा था, जो अफगानिस्तानी सीमा से सटे बाजौर जनजातीय जिले का रहने वाला है.
चीनी युवती ने की शादी
बाजौर में सुरक्षा हालात के चलते जावेद अपनी दोस्त को अपने गृहनगर न ले जाकर लोअर दीर जिले के समरबाग तहसील में अपने मामा के घर ले गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले तीन साल से स्नैपचैट के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. जावेद के ममेरे भाई इज्जतुल्ला खान ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि गाओ ने इस्लाम कबूल करने के बाद बुधवार को जावेद से निकाह कर लिया और उसका नया नाम किस्वा है.
इज्जतुल्ला ने बताया कि गाओ 20 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंची थी. वो और जावेद उसे लेने पहुंचे थे. वहां से 21 जुलाई को वे लोअर दीर आए, जहां गाओ समरबाग में इज्जतुल्लाह के घर पर ठहरी थी.
'पढ़ाई पूरी करने के बाद चीन जाएगा'
इज्जतुल्ला खान ने बताया कि जावेद और गाओ ने बुधवार को निकाह कर लिया है. सुरक्षा कारणों व रमजान के पाक महीने की वजह से जिले में सुरक्षा हालात के मद्देनजर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के समझाने के बाद दोनों इस्लामाबाद के लिए निकल गए. इज्जतुल्ला ने बताया कि जावेद बाजौर डिग्री कॉलेज से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रहा है और चीन में गाओ के साथ कोर्ट में शादी करेगा.
इज्जतुल्ला ने बताया कि गाओ कुछ दिनों में चीन लौट जाएगी जबकि जावेद पाकिस्तान में ही रुकेगा. जावेद पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चीन जाएगा, जिसमें करीब एक साल लगेगा. पुलिस ने भी इन जानकारियों की पुष्टि की है.
महिला के यात्रा दस्तावेज बिल्कुल वैध
इससे पहले गाओ के समरबाग में ठहरने के दौरान लोअर दीर जिले के पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन ने मीडिया को बताया था कि उसे पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई गई है और मुहर्रम में सुरक्षा कारणों की वजह से उसे खुले में घूमने से मना किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला के यात्रा दस्तावेज बिल्कुल वैध हैं.
आपको बता दें, इससे पहले हाल ही में भारत से अंजू नाम की महिला अपने प्यार के खातिर पाकिस्तानी पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें:
Classified Documents Case: ट्रंप को हो सकती है 20 साल की जेल! सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)