HMPV नहीं इस देश में कहर मचा रहा यह बीमारी, 3 की मौत, कुल 170 मामले आए सामने
अंगोला में हैजा का प्रकोप तेजी से फैल रहा है.स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया लुटुकुटा ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाएं सक्रिय कर दी हैं.
Cholera in Angola: अंगोला में हैजा का प्रकोप फैलने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अब तक 170 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हो गई है. लुआंडा प्रांत के कैकुआको नगर पालिका सहित अन्य क्षेत्रों में भी यह बीमारी फैल रही है.देश में आपातकालीन प्रक्रिया लागू कर दी गई है.
पिछले कुछ दिनों में, हैजा के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी लुआंडा में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, और दो अतिरिक्त नगर पालिकाओं में भी प्रकोप की पुष्टि हुई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (7 जनवरी) को पहला मामला सामने आने के बाद से स्थिति लगातार बिगड़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान और आपातकालीन उपाय
स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया लुटुकुटा ने हैजा के प्रकोप से निपटने के लिए आपातकालीन योजनाओं की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महामारी विज्ञान और लैब निगरानी को बढ़ाया गया है.साथ ही, सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार में सुधार किया गया है ताकि आम लोग सुरक्षित पेयजल तक पहुंच सकें.कैकुआको नगर पालिका के जनरल अस्पताल में हैजा से निपटने के लिए विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
साफ पानी की आपूर्ति पर जोर
पब्लिक वाटर कंपनी के डायरेक्टर अडाओ सिल्वा ने कहा है कि पीने के पानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 17 सामुदायिक पानी की टंकियों की सफाई की जा रही है. गंदे पानी की टंकियों पर पाबंदी लगाई गई है और प्रभावित क्षेत्रों में साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.
नेशनल कोलेरा रिस्पॉन्स प्लान
अंगोला के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल कोलेरा रिस्पॉन्स प्लान को सक्रिय किया है.इस योजना का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा संसाधन और साफ पानी उपलब्ध कराना है.यह कदम सुनिश्चित करेगा कि लोग पीने के लिए सुरक्षित पानी प्राप्त कर सकें, जो हैजा जैसी जलजनित बीमारियों के प्रकोप को रोकने में मदद करेगा.
हैजा का प्रकोप एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती
अंगोला में हैजा का प्रकोप देश के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन गया है.सरकार द्वारा उठाए गए आपातकालीन उपाय और संसाधनों की आपूर्ति इस संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जागरूकता फैलाने और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया वायरस से परेशान मगर इस शहर में बीमार पड़ने पर भी लगा दिया गया 'बैन', अजीबोगरीब आदेश जारी