Afghanistan Crisis: तालिबानी नेता अब्दुल गनी बरादर के साथ अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के चीफ ने काबुल में की सीक्रेट मीटिंग
CIA Chief Meets Taliban head: वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी अधिकारिक सूत्रों के हवाले बताया कि CIA डायरेक्टर विलियम बर्न्स और तालिबान के नेता अब्दुल गनी बरादर के बीच सोमवार को काबुल में मुलाकात हुई है.
![Afghanistan Crisis: तालिबानी नेता अब्दुल गनी बरादर के साथ अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के चीफ ने काबुल में की सीक्रेट मीटिंग CIA director met Taliban leader in Afghanistan on Monday reports Washington Post Afghanistan Crisis: तालिबानी नेता अब्दुल गनी बरादर के साथ अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के चीफ ने काबुल में की सीक्रेट मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/bcdbe5bf3a9b9a3bc056a6f093285f3e_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CIA Chief Secret Meeting With Taliban: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश की खुफिया एजेंसी के प्रमुख को तालिबान के चीफ से मिलने के लिए भेजा. इन दोनों के बीच सोमवार को मुलाकात हुई है. वाशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को खबर दी है कि अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद यह पहली उच्च स्तरीय कूटनीतिक बातचीत हुई है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी अधिकारिक सूत्रों के हवाले बताया कि सीआईए के डायरेक्टर विलियम बर्न्स और तालिबान के नेता अब्दुल गनी बरादर के बीच सोमवार को काबुल में मुलाकात हुई है. उन दोनों के बीच यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब काबुल एयरपोर्ट पर हंगामे के बीच बाइडेन प्रशासन लगातार अमेरिकी और अन्य सहयोगी देशों के नागरिकों को वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है.
CIA Dir. Burns held a secret meeting in Kabul on Monday with Taliban’s de facto leader Abdul Ghani Baradar in the highest-level face-to-face encounter between the Taliban and the Biden administration since the Taliban seized Kabul, according to US officials: The Washington Post
— ANI (@ANI) August 24, 2021
अमेरिकी सैनिकों की वापसी से दो सप्ताह पहले 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमा लिया था और इस कारण राष्ट्रपति अशरफ गनी को देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाना पड़ा था.
‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अपनी खबर में बताया कि सीआईए के निदेशक विलियम जे. बर्न्स ने सोमवार को काबुल में बरादर के साथ एक गुप्त बैठक की. खबर में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शीर्ष खुफिया एजेंसी के प्रमुख को काबुल भेजने का फैसला किया.
इसमें कहा गया है कि सीआईए ने तालिबान के साथ बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन चर्चा में संभावित रूप से अमेरिकी सेना के लिए अमेरिकी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए 31 अगस्त की समय सीमा शामिल थी. हालांकि, तालिबान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को अमेरिका और ब्रिटेन को युद्धग्रस्त देश से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी के लिए 31 अगस्त की समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)