रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के डायरेक्टर ने मंगलवार को कहा कि ऐसा मालूम होता है कि चीन यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से रूस के सामने आने वाली कठिनाइयों से परेशान है. उन्होंने कहा कि ताइवान के संबंध में चीनी नेता शी जिनपिंग के संकल्प को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. सीआईए डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने विश्वव्यापी खतरों पर वार्षिक हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव इंटेलिजेंस कमेटी की बैठक में उपस्थित हुए थे. उन्होंने ताइवान को लेकर पूछे जाने पर कहा कि वो ताइवान के संबंध में राष्ट्रपति शी और चीनी नेतृत्व के दृढ़ संकल्प को कम करके नहीं आंकेंगे.
'शी जिनपिंग के ताइवान संकल्प को कम करके नहीं आंका जा सकता'
सीआईए डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वे पिछले 12 दिनों में यूक्रेन में जो कुछ भी देख चुके हैं और जिस तरह से पश्चिमी प्रतिक्रिया की ताकत से यूक्रेनियन ने रूस का जमकर विरोध किया है उससे कुछ हद तक हैरान और परेशान हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बर्न्स ने कहा कि उनका मानना है कि ताइवान के संबंध में चीनी गणित पर प्रभाव पड़ा है और हम स्पष्ट रूप से सावधानीपूर्वक ध्यान देना जारी रखेंगे. हमले के करीब दो हफ्ते बाद पेंटागन के अनुमान के अनुसार, रूसी सेना यूक्रेन में फंसी हुई है, जिसमें 4,000 से अधिक मौतें हुई हैं और यूक्रेनी सेनाओं से अप्रत्याशित रूप से काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.
क्या यूक्रेन संकट को लेकर चिंतित हैं शी जिनपिंग?
गौरतलब है कि बीजिंग ने अपने करीबी सहयोगी रूस द्वारा किए गए हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया था. हालांकि मंगलवार को शी जिनपिंग ने यूक्रेन को लेकर अधिकतम संयम का आग्रह किया. उन्होंने यूक्रेन संकट को लेकर अपने फ्रांसीसी और जर्मन समकक्षों इमैनुएल मैक्रॉन और ओलाफ स्कोल्ज के साथ एक वीडियो शिखर सम्मेलन में चिंता जताई. शी जिनपिंग ने कहा कि वो चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन वार्ता की गति को बनाए रखे. कठिनाइयों को दूर करें और शांति के लिए बातचीत जारी रखें.
ये भी पढ़ें: