AstraZeneca की कोविड-19 वैक्सीन और ब्लड क्लॉट्स के बीच स्पष्ट संबंध, यूरोपीय अधिकारी का सनसनीखेज दावा
यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से ब्लड क्लॉट्स का स्पष्ट संबंध माना है. हालांकि, उन्होंने बयान के समर्थन में सबूत मुहैया नहीं कराए. दवा निर्माता कंपनी की तरफ से प्रतिक्रिया हासिल करना फिलहाल संभव नहीं हो सका है.
एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन लगवानेवालों में खून के थक्के की आशंकाओं के बीच बड़ी खबर सामने आई है. यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी ने वैक्सीन और ब्लड क्लॉट्स के बीच संबंध मौजूद होने की बात कही है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ये दावा यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी के एक उच्च अधिकारी ने किया है.
क्या एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से ब्लड क्लॉट्स संभव है?
मंगलवार को इटली के अखबार में ईएमए प्रमुख मार्को कार्वालेरी का इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है. अधिकारी ने कहा, "मेरे विचार में हम अब कह सकते हैं कि वैक्सीन के साथ संबंध है. लेकिन हमें अभी नहीं पता है कि इस रिएक्शन का क्या कारण है."
यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी ने दिया चौंकानेवाला जवाब#BREAKING European Medicines Agency (EMA) top official says there is link between AstraZeneca Covid vaccine and blood clots, but cause not clear pic.twitter.com/Fb1qftFzS7
— AFP News Agency (@AFP) April 6, 2021
उनका कहना है कि 'अगले कुछ घंटों में हम कह सकेंगे कि संबंध है, लेकिन हमें अभी भी समझ नहीं है कि ये कैसे होता है.' हाल के दिनों में ये सवाल सामने आया है कि एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन इस्तेमाल करनेवाले लोगों में दुर्लभ मगर गंभीर ब्लड क्लॉट्स के मामले आम आबादी के मुकाबले अधिक तो नहीं है.
मार्च में इटली समेत कई देशों की सरकारों ने एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकरण को बैन कर दिया था. वैक्सीन का इस्तेमाल रोके जाने के बाद ईएमए ने स्पष्ट किया कि फायदे खतरे से ज्यादा हैं और उसे इस्तेमाल में जारी रखना चाहिए. मगर उसने ये भी बताया था कि वैक्सीन और ब्लड क्लॉट्स के बीच संबंध की संभावना हो सकती है और इस हफ्ते संशोधित मूल्यांकन जारी होने की उम्मीद है.
इंटरव्यू के दौरान प्रमख ने कहा, "हम सटीक तस्वीर हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि मामले की वास्तविकता क्या है." उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के दिमाग में खून जमने के ज्यादा मामले कम उम्र के लोगों में उजागर हुए हैं जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. 2 अप्रैल को ब्रिटेन की मेडिसीन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेग्यूलेटरी एजेंसी ने वैक्सीन पर डेटा जारी किया था. उसमें बताया गया था कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से ब्लड क्लॉट्स के कारण 7 लोगों की मौत हो गई और 23 नए मामले सामने आए.