Pakistan: पाकिस्तान के कराची में एक और आतंकी ढेर, मसूद अजहर का करीबी मौलाना तारिक मारा गया
Maulana Raheem Ullah Tariq Shot Dead: पाकिस्तान के कराची में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी.
Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला कराची का है, जहां रविवार को अज्ञात हमलावरों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसकी हत्या उस समय हुई जब वह भारत विरोधी एक रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था., तारिक जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है.
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक पाकिस्तान का एक मशहूर मौलाना था, जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी. लेकिन, उस पर धर्म की आड़ में आतंकियों की फौज तैयार कराने के गंभीर आरोप थे. स्थानीय मीडिया ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह घटना टारगेट किलिंग हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, मौलाना कराची के ओरंगी टाउन में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस का कहना है कि हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्याएं हुईं हैं. अभी हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी को खैबर पख्तून्ख्वां में गोली मार हत्या हुई थी. अकरम की हत्या को आईएसआई के साथ ही लश्कर के सरगना हाफिज सईद के लिए भी बड़ा झटका बताया जा रहा है.
पाकिस्तान में लगातार मारे जा रहे आतंकी
पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं से आतंकी दहशत में जरूर होंगे . गौरतलब है कि पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी. लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था.