Cm Yogi on Pakistan : पाकिस्तान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब भी चर्चा जारी है. सीएम योगी ने कहा था कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए इतिहास से समाप्त हो जाएगा. योगी के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. अब इसको लेकर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जैसी सीएम योगी ने अपने बयान में कहा है, ऐसा कुछ नहीं होना वाला. उन्होंने कहा, पाकिस्तान देश बना रहेगा. दरअसल, 14 अगस्त को सीएम योगी विभाजन विभीषिका दिवस पर बोल रहे थे. 


उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या इतिहास से समाप्त हो जाएगा. योगी ने महर्षि अरविंद के 1947 में दिए गए बयान का भी हवाला दिया. जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है. इस पर अब्दुल बासित ने विरोध जताया और उन्होंने कहा कि उनका देश बना रहेगा. अपने व्लॉग में बोलते हुए बासित ने पाकिस्तान का आध्यात्मिक आधार न होने की बात का खंडन किया. उन्होंने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान का निर्माण ही आध्यात्मिक आधार पर हुआ है.


इस्लाम के आधार पर बना है पाकिस्तान
अपने वीडियो में बोलते हुए बासित ने पाकिस्तान का सबसे बड़ा आधार इस्लाम को बताया. उन्होंने सीएम योगी की बात का खंडन करते हुए कहा कि योगी कह रहे हैं कि पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में अस्तित्व नहीं है, बल्कि हमारे  देश का आधार ही इस्लाम है, यह आध्यात्मिक ही है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे नहीं समझ आता कि महर्षि अरविंद ने यह विचार कहां से लिया और अब इसे योगी ने दोहराया है. पूर्व राजनयिक ने योगी के बयान को अफसोसजनक बताया. ऐसा नहीं कि सीएम योगी ने ये बयान पहली बार दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले भी योगी ने कहा था कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार आती है तो 6 महीने में पाकिस्तान के कश्मीर वाला हिस्सा भी हमारा होगा. इस पर भी काफी चर्चा हुई थी.


ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में फिर दरिंदगी! बेटे को बंधक बना सिख महिला से 9 महीने तक गैंगरेप, पूरी कहानी सुन रूह कांप उठेगी