वॉशिंगटन: अमेरिका के सबसे बड़े मीडिया हाउस सीएनएन के ताज़ा सर्वे में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है. इस सर्वे में ये पता चला है कि 46 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि अगले राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही जीतेंगे. रविवार को जारी हुए सर्वे के मुताबिक ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने के सवाल पर लोगों के विचार अलग-अलग दिखे. 47 फीसदी लोगों का मानना है कि ट्रंप दोबारा चुनाव नहीं जीतेंगे.


मार्च में हुए सर्वे के बाद हुआ यह सर्वे ट्रंप के लिए बहुत बेहतर है. मार्च में 54 फीसदी वयस्कों का मानना था कि ट्रंप अगला राष्ट्रपति चुनाव में हार जाएंगे. सर्वे में पाया गया कि ट्रंप से मुकाबले के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडन दावेदारी में आगे हैं.


सर्वे में डेमोक्रेट और डेमोक्रेट रुझान रखने वाले वोटरों से 16 संभावित उम्मीदवारों में उनके पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में पूछा गया. इसमें बिडेन को सबसे ज्यादा 33 फीसदी समर्थन मिला. उनके बाद 13 फीसदी समर्थन के साथ वेरमोंट के निर्दलीय सीनेटर बर्नी सैंडर्स रहे.


आपको बता दें कि सैंडर्स ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था. भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को नौ फीसदी और सीनेटर एलिजाबेथ वौरन को आठ फीसदी लोगों का समर्थन मिला. सीएनएन ने यह सर्वे चार अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच 1,009 वयस्कों से लैंडलाइन या मोबाइल पर साक्षात्कार लेकर किया था.


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड