China Coal Mine Accident: चीन की खदान में एक बार फिर हादसा हुआ है. हेईलोंगजिआंग प्रांत स्थित कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. राज्य मीडिया ने गुरुवार (21 दिसंबर) को इस बारे में जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयला श्रमिक भूमिगत खनन गाड़ी में थे जो पटरी से उतर गई. इस वजह से यह हादसा हुआ. दुर्घटना बुधवार (20 दिसंबर) दोपहर जिक्सी शहर में कुयुआन खदान में हुई थी जिसकी सूचना चीनी मीडिया ने अगले दिन गुरुवार को दी है.
रिपोर्टों के अनुसार हादसे में घायल सभी 13 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दुघर्टना के कारणों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना के पीड़ितों के बारे में भी सूचना नहीं मिली है. लेकिन घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.
बार-बार हो रहीं चीन में ऐसी दुर्घटनाएं
चीन बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए खदान की सुरक्षा में सुधार के लिए काम कर रहा है. पिछले गुरुवार (14 दिसंबर) को चीन के कोयला उत्पादक प्रांत शांक्सी में एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. अगस्त माह में शांक्सी में कोयला खदान विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई थी और सितंबर में दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत में कोयला खदान में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी.
पिछले साल 245 लोगों की हुई मौत
पिछले महीने, शांक्सी में एक कोयला खनन कंपनी की इमारत में भीषण आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए, लेकिन आग खदान में नहीं लगी थी. इसी साल फरवरी में उत्तरी इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक कोयला खदान ढहने से दर्जनों लोग और वाहन मलबे के पहाड़ के नीचे दब गए थे. अधिकारियों ने महीनों तक अंतिम हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया, और आखिरकार जून में केवल इतना कहा कि दुर्घटना में 53 लोग मारे गए थे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 168 दुर्घटनाओं में 245 लोगों की मौत हो गई.