नई दिल्ली: विदेश भी बर्फबारी का अटैक जारी है. अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में भारी बर्फबारी ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.  कई जगहों पर लोगों ने इसमें भी मस्ती करने का तरीका ढूंढ लिया है. अमेरिका के ओरेगन ज़ू में तो जानवर बर्फ में खूब खेल रहे हैं.


अमेरिका में बर्फ पर जानवरों की मस्ती


बर्फबारी से अमेरिका में लोग भले ही परेशान हो रहे हों पर पोर्टलैंड के ओरेगन ज़ू में मौजूद जानवर बेहद खुश हैं. सबसे ज्यादा खुशी तो पोलर बेयर्स को आ रही है, सील भी बर्फ में मज़े कर रही है.



रोमानिया में पूरी की पूरी झील जमी


रोमानिया में झील जम गयी तो लोगों ने फिशिंग का नया तरीका ढूंढ लिया.  छोटा सा गड्ढा बनाया और फिशिंग रॉड डालकर मछलियां पकड़ने लगे.



ब्रिटेन पर बर्फ का अटैक


ब्रिटेन में भी बर्फ का ज़बरदस्त अटैक हुआ है. घर के दरवाज़े भी बर्फ की वजह से जाम हो गए हैं.