Columbia: मध्य कोलंबिया में कोयले की एक खदान में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं खदान के अंदर अब भी दस लोगों के फंसे होने की खबर है. घटना को लेकर कुंडिनमार्का विभाग के गवर्नर निकोलस गार्सिया ने ब्लू रेडियो को बताया कि सुतातौसा नगर पालिका में दुर्घटना गैसों के जमाव के कारण हुई. 


गवर्नर ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार देर रात को हुआ, जब गैसों का भारी मात्रा में जमाव हो गया था. तभी एक कर्मचारी की गलती से चिंगारी निकल गई. इसके बाद खदान के अंदर भारी विस्फोट हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सीरीज में जुड़े होने के कारण इस विस्फोट से कई खदानें प्रभावित हुईं.


स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार खदान के अंदर रेस्क्यू अभियान जारी है. फायर ब्रिगेड और बचावकर्मियों ने बड़ी मशक्त के बाद खदान के अंदर प्रवेश किया. वहीं हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजन खदान के गेट पर अपनों का इन्तजार कर रहे हैं. गार्सिया ने बताया कि विस्फोट के कारण भारी संख्या में मलबा प्रवेश द्वार पर इकट्ठा हो गया है, साथ ही जमीन नीचे की ओर धंस गई है. इस कारण रेस्क्यू अभियान में लगे 100 से अधिक बचावकर्मियों के लिए पीड़ितों तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि खदान के अंदर फंसे लोगों के लिए हर मिनट पहाड़ बनकर टूट रहा है. दरअसल, उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है.


बताते चलें कि कोलंबिया में सरकार के आदेश के बाद अधिकतर लोगों को अलग रहने को कहा गया है, लेकिन खनन कार्य को इससे छूट दी गई है. इस वजह से यहां से अक्सर इस तरह की ख़बरें आती रहती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में चौथी सबसे बड़ी लैटिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था में खनन की घटनाओं में 148 मौतें दर्ज की गईं हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान के टेबल पर ये क्या है... फवाद चौधरी ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल