Colombia Helicopter Crash: कोलंबिया में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे पर राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा- कोई नहीं बचा
Colombia Helicopter Crash: कोलंबिया में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच जारी है.
Colombia Helicopter Crash: साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया में सेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार (19 मार्च) क्विबडो इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में चार सैनिक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई भी जीवित नहीं बचा है. पेट्रो ने मृतक अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
ज्वाइंट टास्क फोर्स टाइटन के कमांडर, कर्नल हेक्टर अल्फोंसो कैंडेलारियो ने बताया कि हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है. जानकारी के मुताबिक, मृत अधिकारियों के नामों की पहचान हेक्टर जेरेज (Hector Jerez Ochoa) , जूलियथ गार्सिया ( Julieth Garcia Cordero), जोहान ओरोज्को ( Johan Orozco) और रूबेन लेगुइजामोन (Ruben Leguizamon) के रूप में हुई.
दुर्घटना के पीछे की वजह अभी नहीं पता चली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब मौसम भी दुर्घटना का कारण हो सकती है. हालांकि सेना अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Con inmenso dolor despedimos a nuestros compañeros, paz en la tumba del capitán Héctor Jerez Ochoa, la teniente Julieth García Cordero y los sargentos segundo Johan Orozco Neira y Rubén Leguizamón Perilla, tripulantes del helicóptero UH1N accidentado hoy en #Chocó. (1) pic.twitter.com/qPIJ8kE1LR
— Ejército Nacional de Colombia (@COL_EJERCITO) March 19, 2023
पहले भी हो चुका है हादसा
इसके पहले भी कोलंबिया आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. तब क्रैश हेलीकॉप्टर में सवार 9 सैनिकों के शव बरामद किए गए थे. जानकारी के मुताबिक देश में गुरिल्लाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.
यह भी पढ़ें.
Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह, जिसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस चला रही है ऑपरेशन