Colombia Israel relations : गाजा में इजरायल की कार्रवाई के विरोध में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने की घोषणा की है. राष्ट्रपति पेट्रो ने बोगोटा में मई दिवस की रैली में यह अनाउंसमेंट किया. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए कहा कि नरसंहार करने वाले नेता के कारण इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए जाएंगे. पेट्रो ने हजारों समर्थकों से कहा कि दुनिया नरसंहार और विनाश स्वीकार नहीं कर सकती. अगर फिलिस्तीन मर जाता है तो मानवता मर जाती. गाजा में जो हो रहा है, उसे लेकर आंख बंद करके नहीं बैठ सकते. बता दें कि इजरायल और कोलंबिया के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत संबंध रहे हैं, लेकिन गाजा में जंग के बाद से ये बिगड़ गए.
इजरायल ने किया पलटवार
पेट्रो के बयान के बाद इजरायल ने भी पलटवार किया. इजरायल ने कोलंबिया पर हमास की आतंकी कार्रवाइयों का समर्थन करने और यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इजरायली विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर लिखा, कोलंबियाई राष्ट्रपति ने हमास के हत्यारों और बलात्कारियों को पुरस्कार देने का वादा किया था, आज उन्होंने पूरा किया. इतिहास याद रखेगा कि गुस्तावो ने सबसे घृणित शैतानों के साथ खड़े होने का फैसला किया, जिन्होंने नवजातों को जलाया, बच्चों की हत्या की, महिलाओं के साथ बलात्कार किया और निर्दोष नागरिकों को किडनैप किया.
गाजा में हमले के बाद डील भी तोड़ दी थी
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो इससे पहले भी बेंजामिन नेतन्याहू की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में नरसंहार का आरोप लगाते हुए नेतन्याहू से दक्षिण अफ्रीका के केस में शामिल होने का अनुरोध किया है. पेट्रो गाजा में इजरायली हमले की तुलना नाजीवाद से कर चुके हैं. उन्होंने गाजा में कार्रवाई के बाद इजरायली हथियारों की खरीद डील को भी खत्म कर दिया था. इससे पहले कोलंबिया ने इजरायल के राजदूत को देश छोड़ देने को कहा था.