कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को मिला शांति का नोबेल पुरुस्कार
![कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को मिला शांति का नोबेल पुरुस्कार Colombian President Juan Manuel Santos Accepted The Nobel Peace Prize Of 2016 कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को मिला शांति का नोबेल पुरुस्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/10223238/juan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शांति के नोबेल पुरस्कार को ग्रहण किया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को साल 2016 का शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है. 5 दशक से चले आ रहे गृहयुद्ध और नरसंहार रोकने पर दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान इन्हें देने का ऐलान किया गया था. सैटोंस को कोलंबिया में दशकों से चल रहे गृहयुद्ध के मद्देनजर शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
इस नोबेल शांति पुरस्कार के लिए कोलंबिया के राष्ट्रपति नार्वे की यात्रा की. उन्होंनें नार्वे की राजधानी ओस्लो में ये पुरुस्कार ग्रहण किया. सैंटोस और कोलंबिया के रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज के नेता रोड्रिगो लोंडोनो ने संघर्ष समाप्त करने की दिशा में संशोधित शांति समझौते पर नवंबर में हस्ताक्षर किए थे.
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने देश के आधे सदी से संघर्ष का शिकार रहे हजारों लोगों के प्रतिनिधियों के साथ नोबेल शांति पुरस्कार ग्रहण किया. नोबेल पुरस्कार विजेता सैंटोस ने लगभग 40 लोगों को आमंत्रित किया, जिसमें करीबी दोस्त, रिश्तेदार, शांति वार्ताकार और संघर्ष के शिकार लोगों के 10 प्रतिनिधि शामिल थे. नोबेल शांति पुरस्कार कोलंबिया राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने कहा कि सारे देशवासियों, खासकर संघर्ष झेल रहे लोगों की तरफ से ये अवॉर्ड स्वीकार किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)