वो ड्रग्स तस्कर जिसे पकड़ने में लगाए गए 500 से अधिक स्पेशल फोर्स और 22 हेलीकॉप्टर
कोलंबिया का ड्रग तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसने सुरक्षा बलों से कहा 'तुमने मुझे हरा दिया.'
Colombia: कोलंबिया का मोस्ट वांटेड ड्रग्स तस्कर डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओटोनियल ने गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों से कहा "तुमने मुझे हरा दिया." बता दें, डेरो को पकड़ने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था.
डेरो एंटोनियो उसुगा ओटोनियल को 'गल्फ क्लान' नाम से जाना जाता था जो कोलंबिया में सबसे बड़े नार्को-तस्करी गिरोह का नेतृतव करता था. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डेरो एंटोनियो उसुगा को कोलंबिया के उराबा क्षेत्र, एंटिओक्विया प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि, इस ऑपरेशन में कोलंबिया के विशेष बलों के 500 से अधिक सदस्य और 22 हेलीकॉप्टर शामिल थे.
शांति समौझाते के बावजूद होती थी देशव्यापी हिंसा
कोलंबिया की सरकार ने एक बयान जाकी करते हुए कहा कि, हमारे देश में ड्रग तस्करी पर हुई ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने आगे कहा कि, साल 2016 में एफएआरसी गुरिल्लाओं के साथ शांति समौझाता किया था लेकिन इसके बावजूद लगातार देशव्यापी हिंसा देखने को मिली जिसके पीछे की मुख्य वजह डेरो एंटोनियो उसुगा माना गया. बताया जा रहा है कि, डेरो का ग्रुप नशीली दवाओं की तस्करी से लेकर अवैध खनन और जबरन वसूली करता था.
जंगलों में छिपना पड़ा था ओटोनियल को
मिली जानकारी के मुताबिक, गल्फ क्लान करीब 300 नगर पालिकाओं में मौजूद है जिसने साल 2017 में कोलंबियाई न्याय व्यवस्था के तहत समझौता करना चाहा था लेकिन सरकार ने उसे पकड़ने के लिए करीब एक हजार सैनिकों को लगा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गल्फ क्लान को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है. जिस कारण ओटोनियल को जंगलों के भीतर पनाह लेकर छुपना पड़ा था.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ओटोनियल ने गल्फ क्लान के साथ मिलकर हर साल 180 टन से 200 टन कोकीन की तस्करी की. इसके अलावा उसने अब तक कोलंबिया के सुरक्षा बलों के 200 से अधिक सदस्यों को मौत के घाट उतारा है.
यह भी पढ़ें.
Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान