Colombo: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. भूकंप के तेज झटकों को महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
मिली जानकारी के मुताबिक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले राजधानी ही पिछले साल भूकंप आया था. बता दें कि 29 दिसंबर 2021 की शाम कोलंबो अचानक भूकंप के झटकों से हिल उठा था. उस दौरान भी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी. हालांकि, भूकंप के कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.
शनिवारको इंडोनेशिया में आया था भूकंप
इससे पहले शनिवार यानी एक दिन पहले इंडोनेशिया के पश्चिम जावा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. यहां झटके इतने तेज थे कि भूकंप के बाद भी लोग अपने घरों के अंदर जाने से डर रहे थे. हालांकि इंडोनेशिया में आये भूकंप में भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई.
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश आया था भूकंप
शुक्रवार को भारत के हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गए. लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप आने की वजह
भूकंप आने की वजह धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती है. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती है, उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है. इनके बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स टूटने लगते हैं. इनके टूटने की वजह से अंदर की जो ऊर्जा बाहर आने का रास्ता ढूंढती है, इसी को भूकंप कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: बलूचिस्तान की कोयला खदान में शक्तिशाली गैस विस्फोट, 6 की मौत