Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिकी कांग्रेस के सामने बयान देंगे कोमी!
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
20 May 2017 09:38 AM (IST)
NEXT
PREV
वॉशिंगटन: बर्खास्त किए गए एफबीआई डाइरेक्टर जेम्स कोमी ने पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप के बारे में एक ओपन सेशन में कांग्रेस की एक कमेटी के सामने बयान देने पर सहमति जताई है. सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलीजेंस ने कहा कि मेमोरियल डे के बाद इस खुली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी.
कमेटी के अध्यक्ष सीनेटर रिचर्ड बर ने कहा, ‘‘कमेटी साल 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर कोमी का बयान सुनना चाहती है.’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोमी को एफबीआई निदेशक पद से अचानक बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद राजनीतिक बवाल मच गया था और नाराज विपक्ष ने पिछले साल के आम चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक विशेष अभियोजक (Special Prosecutor) की नियुक्ति की अपील की है.
बर ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मीडिया में आ रही हालिया ख़बरों पर वह अमेरिकी लोगों के सामने सफाई देंगे.’’ कमेटी के रैंकिंग मेंबर सीनेटर मार्क वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि कोमी के बयान से बर्खास्त किए जाने के बाद उठ रहे कुछ सवाल के जवाब पाने में मदद मिलेगी.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
वॉशिंगटन: बर्खास्त किए गए एफबीआई डाइरेक्टर जेम्स कोमी ने पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप के बारे में एक ओपन सेशन में कांग्रेस की एक कमेटी के सामने बयान देने पर सहमति जताई है. सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलीजेंस ने कहा कि मेमोरियल डे के बाद इस खुली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी.
कमेटी के अध्यक्ष सीनेटर रिचर्ड बर ने कहा, ‘‘कमेटी साल 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर कोमी का बयान सुनना चाहती है.’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोमी को एफबीआई निदेशक पद से अचानक बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद राजनीतिक बवाल मच गया था और नाराज विपक्ष ने पिछले साल के आम चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक विशेष अभियोजक (Special Prosecutor) की नियुक्ति की अपील की है.
बर ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मीडिया में आ रही हालिया ख़बरों पर वह अमेरिकी लोगों के सामने सफाई देंगे.’’ कमेटी के रैंकिंग मेंबर सीनेटर मार्क वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि कोमी के बयान से बर्खास्त किए जाने के बाद उठ रहे कुछ सवाल के जवाब पाने में मदद मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -