Qatar Summons Indian Ambassador: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ बीजेपी (BJP) नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा दुनियाभर में हो रही है. कतर के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) दीपक मित्तल को तलब किया और उन्हें एक आधिकारिक नोट सौंपा, जिसमें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं (नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल) द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर निराशा, पूर्ण अस्वीकृति और निंदा व्यक्त की गई. वहीं भारतीय राजदूत ने कतर के विदेश मंत्रालय को बताया कि ट्वीट भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देता है. अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.


भारतीय राजदूत ने कतर विदेश मंत्रालय को बताया, “ट्वीट ... फ्रिंज तत्वों के विचार हैं." उन्होंने यह भी बताया कि अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. बाद में विवादस्पद बयान देने वाले दोनों बीजेपी नेताओं के निलंबन का कतर ने स्वागत किया. 


बता दें बीजेपी रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. पार्टी ने बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया.


बीजेपी कहा- पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है
बीजेपी ने अपनी एक प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.


पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए.


बीजेपी की ओर से नुपुर शर्मा को जारी पत्र में कही गई यह बात
बीजेपी की अनुशासनात्मक समिति की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया कि शर्मा ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय के विपरीत जाकर विचार प्रस्तुत किए हैं, जो कि इसके संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है. पत्र में कहा गया, ‘‘आगे की जांच तक आपको पार्टी से तथा पार्टी की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.’’


नवीन जिंदल को प्राथमिक सदस्यता से हटाया
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की ओर से जिंदल को जारी एक पत्र में कहा गया, ‘‘आपकी प्राथमिक सदस्यता तत्काल समाप्त की जाती है और आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है.’’


शर्मा और कुमार के खिलाफ कार्रवाई का कतर ने किया स्वागत
कतर (Qatar) ने भारत (India) में सत्तारूढ़ दल द्वारा जारी किए गए उस बयान का स्वागत किया जिसमें उसने पार्टी के अधिकारी को पार्टी में अपनी गतिविधियों का अभ्यास करने से निलंबित करने की घोषणा की.


यह भी पढ़ें: 


Nupur Sharma: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी से सस्पेंड, जानिए कौन हैं नूपुर शर्मा जिनके बयान से मचा सियासी बवाल


Naveen Jindal on Suspension: 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था', BJP से निकाले जाने के बाद भावुक हुए नवीन जिंदल