काठमांडू: नेपाल की मौजूदा सरकार कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की वह बैठक टल गई है, जिसमें प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला होना था. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित हुई है. प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार सूर्य थापा ने बताया कि लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को और वक्त की ज़रूरत है, इसलिए बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित की गई है.


पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मांगा है ओली का इस्तीफा


बता दें कि एनसीपी की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अहम बैठक आज होने वाली थी. लेकिन अब इसे रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने ही पीएम ओली के भारत विरोधी बयान के चलते उनका इस्तीफा मांगा है. उनका कहना है कि भारत विरोधी टिप्पणियां ‘न तो राजनीतिक रूप से सही हैं और न ही कूटनीतिक लिहाज से उचित हैं.’


अब सोमवार को होगी बैठक


नेपाल पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड और वर्तमान पीएम ओली के बीच शुक्रवार को तीन घंटे की लंबी बैठक हुई थी. दोनों ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड का गुट चाहता है कि केपी शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दें. हालांकि, ओली ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब प्रचंड और ओली की बैठक सोमवार 6 जुलाई को होगी.


यह भी पढ़ें-


पुण्यतिथि विशेषः आध्यात्म और विश्व बंधुत्व के विचार और संदेश की मिसाल थे स्वामी विवेकानंद